दशहरा (Dussehra) यानी विजय दशमी के त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा प्रतीक माना जाता है. हर साल शारदीय नवरात्रि के समापन के साथ ही दशमी तिथि पर ये त्योहार मनाया जाता है. और रावण के पुतले का दहन किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में ऐसी कई जगह हैं, जहां रावण को जलाने की बजाए उसकी पूजा की जाती है.
#कानपुर के एक मंदिर में होती है #रावण की पूजा, देखें कहां है और कैसा है मं… https://t.co/gkNxOfIyhv via @YouTube #Ravan #Adipurush #Dussehra #Dusshera2022 #Dusherra #dussera #dussehraspecial #Dussehra2021
— Jaihindtimes (@jaihindtimes) October 5, 2022
यहां रावण की पूजा क्यों होती है आइए जानें…
उत्तर प्रदेश के बिसरख गांव में रावण का मंदिर बना हुआ है और यहां पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ लोग रावण की पूजा करते हैं. ऐसा माना जाता है कि बिसरख गांव रावण का ननिहाल था.
कहा जाता है कि मंदसौर का असली नाम दशपुर था और यह रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका था. ऐसे में मंदसौर रावण का ससुराल हुआ. इसलिए यहां दामाद के सम्मान की परंपरा के कारण रावण के पुतले का दहन करने की बजाय उसकी पूजा की जाती है.
कांगड़ा
कांगड़ा जिले के इस कस्बे में रावण की पूजा की जाती है. मान्यता है कि रावण ने यहां पर भगवान शिव की तपस्या की थी, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उसे मोक्ष का वरदान दिया था. यहां के लोगों की ये भी मान्यता है कि अगर उन्होंने रावण का दहन किया तो उनकी मौत हो सकती है. इस भय के कारण भी लोग रावण के दहन नहीं करते हैं बल्कि पूजा करते हैं.
यह भी खबरें पढें :
बिल्हौर में गंगा में स्नान करने आए 6 लोग डूबे
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने प्रमुख सचिव से की GREENPARK के डिप्टी डायरेक्टर की शिकायत
कानपुर में मुंडन से लौटती कार नहर में गिरी, पुल तोड़कर पानी में बह गई कार
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के रावनग्राम गांव में भी रावन का दहन नहीं किया जाता है. यहां के लोग रावण को भगवान के रूप में पूजते हैं. इसलिए इस गांव में दशहरे पर रावण का दहन करने के बजाए उसकी पूजा की जाती है. इस गांव में रावण की विशालकाय मूर्ति भी स्थापित है.
राजस्थान
राजस्थान के जोधपुर में भी रावण का मंदिर है. यहां के कुछ समाज विशेष के लोग रावण का पूजन करते हैं और खुद को रावण का वंशज मानते हैं. यही कारण है कि यहां लोग दशहरे के अवसर पर रावण का दहन करने की बजाए रावण की पूजा करते हैं.
अमरावती
अमरावती के गढ़चिरौली नामक स्थान पर आदिवासी समुदाय द्वारा रावण का पूजन होता है. कहा जाता है कि यह समुदाय रावण और उसके पुत्र को अपना देवता मानते हैं.
अध्यक्ष पांच और महामंत्री पद पर नौ नामांकन, पढ़िए नाम
कल इतने बजे तक ही रहेगी नवमी तिथि
दुर्घटना की सूचना के चंद मिनटों बाद ही डीएम विशाख जी ने संभाली कमान
आंध्रप्रदेश
आंध्रप्रदेश के काकिनाड में भी रावण का मंदिर बना हुआ है. यहां आने वाले लोग भगवान राम की शक्तियों को मानने से इनकार नहीं करते, लेकिन वे रावण को ही शक्ति सम्राट मानते हैं. इस मंदिर में भगवान शिव के साथ रावण की भी पूजा की जाती है.
यह भी खबरें पढें :
बैठकों में लाखों का चाय नाश्ता, अब कहां पहुंची स्वच्छता रैकिंग ?