कमिश्नर (Commissioner) राजशेखर के एक्शन से सरकारी कार्यालयों में हडकंप मच गया है। कानपुर (KANPUR) में अफसरों के कार्यालय में पहुंचने की लेटलतीफी की शिकायत मिलने के बाद कमिश्नर ने औचक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है। कमिश्नर ने एडी बेसिक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
यह भी खबरें पढें :
- #INDIANRAILWAYS : घर से ट्रेन तक आपका सामान पहुंचाएगी रेलवे
- #DUSSEHRA : भारत में इन 7 जगहों पर होती है रावण की पूजा
- #HIGHCOURT : पार्कों, खेल मैदानों के अतिक्रमण पुलिस से हटवाए जाएं
- इस तारीख को है दशहरा, जानें विजयादशमी पूजा एवं रावण दहन का मुहूर्त
- जानें, बदल गए वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़े नियम
- #NAVRATRI : इस तरह करें मां सिद्धिदात्री की पूजा
- INCOME TAX RETURN: करदाताओं को बड़ी राहत, जानिए…
निरीक्षण में 7 कर्मचारियों में से केवल एक ही मौजूद थे और बाकी 6 सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के बिना अनुपस्थित थे। यहां तक कि एडी बेसिक भी ड्यूटी से अनुपस्थित थे। कार्यालय की सामान्य सफाई और रखरखाव भी खराब था। कमिश्नर ने गैरण्अनधिकृत अनुपस्थिति के लिए और कार्यालय के खराब रखरखाव के लिए ।क् बेसिक को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में उत्तर माँगा है। सभी गैरहाजिर स्टाफ के वेतन को रोकने और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने और 3 दिनों में जवाब प्राप्त कर मेरिट पर निर्णय लेने हेतु आदेश दिया। इस महीने की 29 तारीख तक आयुक्त को भेजे जाने की रिपोर्ट।
कमिश्नर (Commissioner) ने एडी बेसिक को निर्देश दिया कि वे अगले 15 दिनों में बेहतर स्थिति में कार्यालय के बेहतर साफ़ सफ़ाई और रखरखाव को सुनिश्चित करें और 10 नवंबर 2020 तक आयुक्त को फोटो और विडीओ के साथ एक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
यह भी खबरें पढें :
- #FESTIVAL SPECIAL TRAINS : इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें…
- आज से #DURGAPUJA शुरू, पढ़ें पौराणिक कथा, मंत्र…
- #DUSSEHRA : कुंडली के इस दोष के कारण मरा रावण
कमिश्नर ने सभी संभागीय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यालयों में उपस्थिति के सरकारी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए और साथ ही कार्यालयों के साफ़ सफ़ाई और अच्छे रखरखाव को सुनिश्चित करने के लिएए विशेष कर आम जन मानस हेतु बैठने की जगहए अच्छा शौचालय और पीने के पानी की सुविधा आदि शामिल हैंए को भी सुनिश्चहित करने के निर्देश जारी किया है। 15 दिन और 10 नवंबर तक वापस आयुक्त को रिपोर्ट करना है।