हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को हर साल धनतेरस (Dhanteras)या धनत्रयोदशी मनाई जाती है। इस वर्ष धनतेरस या धनत्रयोदशी 13 नवंबर दिन शुक्रवार को है। धनतेरस या धनत्रयोदशी (Dhantrayodashi) के दिन देवों के वैद्य भगवान धन्वंतरी की विधि विधान से पूजा की जाती है। इस दिन लोग शुभता के लिए सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन आदि की खरीदारी भी करते है।
आइए जानते हैं इस वर्ष धनतेरस पूजा का मुहूर्त तथा तिथि
पूजा मुहूर्त
इस वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 12 नवंबर दिन गुरुवर को रात 09 बजकर 30 मिनट से हो रहा है, जो 13 नवंबर दिन शुक्रवार को शाम 05 बजकर 59 मिनट तक है। ऐसे में धनतेरस 13 नवंबर को है। इस बार धनतेरस की पूजा के लिए 30 मिनट का शुभ मुहूर्त है। आपको धनतेरस की पूजा शाम को 05 बजकर 28 मिनट से शाम को 05 बजकर 59 मिनट के मध्य कर लेनी चाहिए।
धनतेरस को धन्वंतरि और कुबेर की पूजा
धनतेरस (Dhanteras) को शुभ मुहूर्त में आपको देवताओं के वैद्य या आरोग्य के देवता धन्वंतरि और धन के देवता कुबेर की पूजा करनी चाहिए। धन्वंतरि को भगवान विष्णु का रुप माना जाता है। यह अपने हाथों में अमृत कलश धारण किए होते हैं। इनको पीतल के धातु प्रिय हैं, इसलिए धनतेरस को लोग पीतल के बर्तन आदि खरीदते हैं।
यह भी खबरें पढें :
- #INDIANRAILWAYS : घर से ट्रेन तक आपका सामान पहुंचाएगी रेलवे
- #DUSSEHRA : भारत में इन 7 जगहों पर होती है रावण की पूजा
- #HIGHCOURT : पार्कों, खेल मैदानों के अतिक्रमण पुलिस से हटवाए जाएं
- इस तारीख को है दशहरा, जानें विजयादशमी पूजा एवं रावण दहन का मुहूर्त
- जानें, बदल गए वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़े नियम
- #NAVRATRI : इस तरह करें मां सिद्धिदात्री की पूजा
- INCOME TAX RETURN: करदाताओं को बड़ी राहत, जानिए…
- गृह मंत्रालय की ओर से UNLOCK-5 की गाइडलाइंस जारी
यम दीपम
दिवाली (Diwali) से दो तिथि पूर्व यम के लिए दीपक जलाया जाता है। धनतेरस के दिन संध्या के समय में घर के बाहर एक दीपक जलाएं। यह दीपक यमराज के लिए जलाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि यम का दीपक जलाने से यमराज खुश होते हैं और परिवार के सदस्यों की अकाल मृत्यु से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
यह भी खबरें पढें :
- #FESTIVAL SPECIAL TRAINS : इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें…
- #DUSSEHRA : कुंडली के इस दोष के कारण मरा रावण
- #SUPREMECOURT ने #HIGHCOURT के आदेश पर लगाई रोक
- कब है #SHARADPURNIMA, जानें तिथि और…
- #INDANE : गैस सिलेंडर बुक कराने के लिए अब नए नंबर पर करना होगा
- करवा चौथ से लेकर दिवाली तक, आइए जानें किस पड़ रहे हैं कौन सा त्योहार