इस वर्ष 14 नवंबर को दीपावली (Diwali) मनाई जाएगी। दिवाली इस दिन शनिवार को पड़ रही है। ऐसे में यह दिन तंत्र पूजा के लिए बेहद खास रहेगा। इस दिन गुरु ग्रह अपनी राशि धनु में और शनि अपनी राशि मकर में रहेगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार, करीब 499 वर्ष बाद दिवाली के दिन तीन बड़े ग्रहों का यह दुर्लभ योग बन रहा है। इससे पहले 1521 में यह योग बना था जो कि 499 वर्ष पहले था। उस वर्ष 9 नवंबर को दिवाली (Diwali) मनाई गई थी। कहा जाता है कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला ग्रह गुरु और शनि है। ऐसे में इस वर्ष दीपावली (Diwali) पर धन संबंधी कार्यों में बड़ी उपलब्धि मिल सकती है क्योंकि ये दोनों ग्रह अपनी राशि में होंगे।
चतुर्दशी और अमावस्या तिथि
दिवाली (Diwali) के दिन यानी 14 नवंबर को चतुर्दशी तिथि दोपहर 1 बजकर 16 मिनट तक रहेगी। इसके बाद अमावस्या शुरू हो जाएगी। इस दिन यानी दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा की जाती है। यह पूजा संध्याकाल और रात में ही की जाती है। अमावस्या की बात करें तो यह तिथि 15 नवंबर को सुबह 10 बजकर 16 मिनट तक ही रहेगी। ऐसे में दिवाली को 14 नवंबर को ही मनाया जाना बेहतर है। 15 नवंबर को केवल स्नान-दान की अमावस्या मनाई जाएगी।
यह भी खबरें पढें :
- #INDIANRAILWAYS : घर से ट्रेन तक आपका सामान पहुंचाएगी रेलवे
- #HIGHCOURT : पार्कों, खेल मैदानों के अतिक्रमण पुलिस से हटवाए जाएं
- जानें, बदल गए वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़े नियम
- INCOME TAX RETURN: करदाताओं को बड़ी राहत, जानिए…
- गृह मंत्रालय की ओर से UNLOCK-5 की गाइडलाइंस जारी
- #KANPURNEWS : युवक की गोली मारकर हत्या
- #KARTIKMAAS : योग निद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु
करें श्रीयंत्र की पूजा
दीपावली (Diwali) के दिन लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। साथ ही श्रीयंत्र की पूजा भी की जाती है। इस बार गुरु धनु राशि में रहेगा। ऐसे में पूरी रात कच्चे दूध से श्रीयंत्र का अभिषेक करना होगा। यह बेहद शुभ रहेगा। शनि अपनी राशि मकर में रहेगा। शनिवार और अमावस्या का योग भी इसी दिन रहेगा। ऐसे में दिवाली (Diwali) पर तंत्र-यंत्र पूजा करना बेहद ही शुभ होगा।
करें ये शुभ काम
इस दिन हनुमानजी, यमराज, चित्रगुप्त, कुबेर, भैरव, कुलदेवता और पितरों का पूजन भी करना चाहिए। इस दिन लक्ष्मी जी (LAXMI JI) की पूजा तो की ही जाती है। साथ ही विष्णु जी की भी अराधना की जाती है। इस दिन श्री सूक्त का पाठ भी करना चाहिए। इसके अलावा विष्णुसहस्रनाम, गोपाल सहस्रनाम का पाठ भी इस दिन करना शुभ होता है।
यह भी खबरें पढें :
- #DHANTERAS : कब है धनतेरस या धनत्रयोदशी? जानें…
- #BANKHOLIDAYS : नवंबर में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
- #UTTARPRADESH : #CMYOGI ने ‘SMS’ के प्रति जागरूक करने के निर्देश
- #जनधन खातों से हर नकद निकासी पर 100 रूपए चार्ज किये जायेंगे !
- बुंदेलखंड के इस जिले में जल्द खुलेगा एयरपोर्ट #CMYOGI का ऐलान
- 1 नवंबर से बदलने वाले हैं ये नियम
- #HIGHCOURT : सिर्फ शादी के लिए किया गया धर्म परिवर्तन वैध नहीं
हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।