#AadhaarCard : यह भारत में एक वैध पहचान पत्र, पते का सबूत और आयु का सबूत होता है। लोगों के लिए आधार कार्ड को और प्रासंगिक बनाने के लिए सरकार ने आधार कार्ड (AadhaarCard) को बैंक अकाउंट से लिंक करने के कॉन्सेप्ट की शुरुआत की थी। आधार कार्ड (Aadhaar card) को बैंक अकाउंट (bank account) से लिंक कराना पूरी तरह वैकल्पिक है। हालांकि, लेनदेन को आसान बनाने के लिए आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कराना ठीक है।
आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करा सकते हैं…
नेट बैंकिंग…
अगर आप अपने बैंक द्वारा ऑफर की गई नेट बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्टर्ड हो, तो आप कुछ आसान स्टेप्स में आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करा सकते हैं। सबसे पहले आपको अपने नेट बैंकिंग अकाउंट में जाना होगा, लॉग-इन करना होगा और निर्देशों का अनुसरण करना होगा। सफलतापूर्वक वेरीफाई हो जाने के बाद लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
बैंक के शाखा में जाकर…
बैंक ब्रांच में जाकर आप आधार कार्ड को बैंक अकाउंट के साथ लिंक करा सकते हैं। वहां आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसमें अपना नाम, उम्र, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर आदि की जानकारी देनी होगी। बैंक आपकी जानकारी को वेरीफाई करेगा और उसके बाद आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो जाएगा।
यह भी खबरें पढें :
- #INDIANRAILWAYS : घर से ट्रेन तक आपका सामान पहुंचाएगी रेलवे
- #HIGHCOURT : पार्कों, खेल मैदानों के अतिक्रमण पुलिस से हटवाए जाएं
- जानें, बदल गए वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़े नियम
- INCOME TAX RETURN: करदाताओं को बड़ी राहत, जानिए…
- गृह मंत्रालय की ओर से UNLOCK-5 की गाइडलाइंस जारी
- #KANPURNEWS : युवक की गोली मारकर हत्या
- #KARTIKMAAS : योग निद्रा से जागेंगे भगवान विष्णु
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
बैंक एटीएम…
ग्राहक अपने बैंक एटीएम पर जाकर भी बैंक अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करने की सुविधा केवल डेबिट कार्ड्स पर ही उपलब्ध होती है, जो कि आपके बैंक खाते के लिए जारी किया जाता है।
मोबाइल एप के जरिए
आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से अपने बैंक के एप को डाउनलोड कर इसके जरिए अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करा सकते हैं। मौजूदा समय में लगभग हर बैंक का एक मोबाइल एप होता है।
इस तरह चेक करें लिंक हुआ या नहीं
सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाएं।
अब आधार सर्विसेज टैब में से माई आधार को चुनें और उसके बाद ‘Check Aadhaar/Bank Linking Status’ पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा, जहां आपको 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर और और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
अब आपको ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करना होगा। यह ओटीपी 10 मिनट के लिए वैध होगी।
अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुई ओटीपी को दर्ज करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा। अब स्क्रीन पर आपको लिंकिंग का स्टेटस दिख जाएगा।
यह भी खबरें पढें :
- #DHANTERAS : कब है धनतेरस या धनत्रयोदशी? जानें…
- #BANKHOLIDAYS : नवंबर में इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक
- #UTTARPRADESH : #CMYOGI ने ‘SMS’ के प्रति जागरूक करने के निर्देश
- #जनधन खातों से हर नकद निकासी पर 100 रूपए चार्ज किये जायेंगे !
- बुंदेलखंड के इस जिले में जल्द खुलेगा एयरपोर्ट #CMYOGI का ऐलान
- 1 नवंबर से बदलने वाले हैं ये नियम
- #HIGHCOURT : सिर्फ शादी के लिए किया गया धर्म परिवर्तन वैध नहीं