#IndianRailway : त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका हैं और सभी लोग अपने अपने घर जाना चाहते है लेकिन त्योहारों की खुशियों के बीच सबसे बड़ी चिंता ट्रेन (train) में कंफर्म टिकट है। लोगाें ने पहले से ही टिकट बुक करा लिए हैं, अब जो टिकट करा रहे हैं उन्हें लंबी वेटिंग मिल रही है। संक्रमण काल में ट्रेनों (train) में केवल कंफर्म टिकट वाले यात्री को ही सफर करने की अनुमति है।
यह भी खबरें पढें :
- #WHATSAPP में आने वाला है कमाल का फीचर
- #INDIANRAILWAYS : घर से ट्रेन तक आपका सामान पहुंचाएगी रेलवे
- #HIGHCOURT : पार्कों, खेल मैदानों के अतिक्रमण पुलिस से हटवाए जाएं
- #KANPUR : घाटमपुर के बूथ ईवीएम खराब
- #KANPUR डीएम और उनकी पत्नी, बेटा कोरोना पॉजिटिव
- यह पटाखे रखना और बेचना दंडनीय घोषित, मिलेगी सजा
- #KARWACHAUTH : यहां पढ़ें करवा चौथ व्रत की प्रसिद्ध KATHA
त्योहारी सीजन में भी किसी को भी वेटिंग टिकट (Waiting ticket) में यात्रा करने की इजाजत नहीं दी गई है। इसलिए अगर आपके पास भी वेटिंग टिकट है और यात्रा के दिन तक कंफर्म नहीं होता तो चार्ट बनने से चार घंटे पहले कैंसिल करवा दें वरना आपको भारी नुकसान हो सकता है।
- आपको बता दें कि रेलवे (Railway) में यह नियम है कि यदि कोई कंफर्म टिकट वाला स्टेशन से गाड़ी पर नहीं चढ़ता तो टीटी अगले तीन स्टापेज तक उस व्यक्ति का इंतजार करता है और फिर अगर तीन स्टापेज के बाद भी वह नहीं आता तो वो सीट खाली मानी जाती और किसी वेटिंग लिस्ट वाले व्यक्ति का टिकट कंफर्म हो जाता है और उसे वह सीट मिल जाती है।
- मगर, यह कोरोना संकट का दौर है। इस समय ट्रेनों में सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को यात्रा करने की इजाजत है। ऐसे में अगर ट्रेन में कोई सीट खाली भी रह जाती है तो रेलवे का यह नियम वेटिंग लिस्ट वालों के किसी काम का नही है।
यह भी खबरें पढें :
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- #HATHRASSCANDAL : एडीजी कानून-व्यवस्था, गृह सचिव #HIGHCOURT में पेश
- #UTTARPRADESH : पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा
- #UNLOCK 6.0 GUIDELINES : देश में आज से शुरू हुआ अनलॉक 6.0,
- #KANPUR : पप्पू बाजपेई हत्याकांड में परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप