RAHUL PANDEY
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) प्रशासन ने जिला जजों, अपर जिला जजों और प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय सहित अधिकरणों में तैनात न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार के अनुसार दिवेश चंद्र रावत को भूमि अधिग्रहण अधिकरण लखनऊ से हटाकर कासगंज का जिला जज बनाया गया है, यहां की जिला जज ज्योत्सना सक्सेना को झांसी का जिला जज जबकि अवनीश सक्सेना को जिला जज झांसी से पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण इलाहाबाद बनाया गया है। इलाहाबाद में इस पद रहे रामेश्वर को गाजीपुर का जिला जज बनाया गया है। मयंक कुमार जैन को आगरा से जिला जज कानपुर (kanpur) नगर के पद पर भेजा गया है।
यह भी खबरें पढें :
- #WHATSAPP में आने वाला है कमाल का फीचर
- #INDIANRAILWAYS : घर से ट्रेन तक आपका सामान पहुंचाएगी रेलवे
- #HIGHCOURT : पार्कों, खेल मैदानों के अतिक्रमण पुलिस से हटवाए जाएं
- #KANPUR : घाटमपुर के बूथ ईवीएम खराब
- #KANPUR डीएम और उनकी पत्नी, बेटा कोरोना पॉजिटिव
- यह पटाखे रखना और बेचना दंडनीय घोषित, मिलेगी सजा
- #KARWACHAUTH : यहां पढ़ें करवा चौथ व्रत की प्रसिद्ध KATHA
- #INDIANRAILWAY : ट्रेन यात्रा से पहले जानें ये जरूरी बात
जिला जज गाजीपुर राघवेंद्र हरदोई के जिला जज होंगे। सैयद आफताब हुसैन रिजवी को हरदोई से जिजा जज बलिया और गजेंद्र कुमार को बलिया से जिजा जज बांदा के पद पर भेजा गया है। बांदा के जिला जज राधेश्याम यादव जिला जज बाराबंकी बनाए गए हैं। जिला जज मथुरा साधना रानी ठाकुर को जिला जज लखीमपुर खीरी के पद पर, शिवशंकर प्रसाद को लखीमपुर से पीठासीन अधिकारी भूमिअधिग्रहण अधिकरण गौतमबुद्ध नगर के पद पर भेजा गया है।
वाराणसी के जिला जज उमेश चंद्र शर्मा को जिला जज मेरठ, नलिन कुमार श्रीवास्तव को मेरठ से जिला जज वाराणसी, बलरामपुर के जिला जज सुरेंद्र सिंह प्रथम कामर्शियल कोर्ट गोरखपुर के पीठासीन अधिकारी बनाए गए हैं। मुकेश कुमार मिश्र को कामर्शियल कोर्ट गौतमबुद्ध नगर के पीठासीन अधिकारी के पद से जिजा जज आगरा के पद पर भेजा गया है।
यह भी खबरें पढें :
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- #HATHRASSCANDAL : एडीजी कानून-व्यवस्था, गृह सचिव #HIGHCOURT में पेश
- #UTTARPRADESH : पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा
- #UNLOCK 6.0 GUIDELINES : देश में आज से शुरू हुआ अनलॉक 6.0,
- #KANPUR : पप्पू बाजपेई हत्याकांड में परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इसी प्रकार इलाहाबाद में स्पेशल जज एमपी/एमएलए कोर्ट डॉ. बालमुकुंद को पीठासीन अधिकारी मोटर दुघर्टना दावा अधिकरण फतेहपुर के पद पर भेजा गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार ज्यूडिशियल बजट के पद पर रहे सुनील कुमार सिंह प्रथम को जिला जज हाथरस बनाया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों के अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है।