Rahul Pandey
Kanpur
कानपुर पुलिस कोरोना से बचाव को लेकर जारी किए गए आदेशों को ताक पर रखे हुए हैं। हाई कोर्ट के आदेशों की अनदेखी लगातार कानपुर पुलिस द्वारा की जा रही है। शहर भर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और कानपुर पुलिस इस पर कोई भी कार्रवाई अब तक नहीं कर रही है। बीते रोज हाईकोर्ट ने कोरोना कि दूसरी वेव को लेकर आदेश जारी किया था।
यह है आदेश
- HIGHCOURT : पुलिस हर सड़क, गली और मोहल्ले में कड़ी निगरानी करे
- KANPUR डीएम और उनकी पत्नी, बेटा कोरोना पॉजिटिव
वही त्योहारों के चलते मार्केट में लगातार भीड़ बढ़ रही है लेकिन प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से इसको लेकर ना तो कोई गाइडलाइन जारी की जा रही ना ही कोई कार्यवाही की जा रही है । इस बाबत जब डीआईजी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। मीडिया सेल की ओर से जानकारी के अनुसार अभी तक कोई भी आदेश इस मद्देनजर नहीं दिया गया है।
यह भी खबरें पढें :
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- #HATHRASSCANDAL : एडीजी कानून-व्यवस्था, गृह सचिव #HIGHCOURT में पेश
- #UTTARPRADESH : पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा
- #UNLOCK 6.0 GUIDELINES : देश में आज से शुरू हुआ अनलॉक 6.0,
- #KANPUR : पप्पू बाजपेई हत्याकांड में परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- #SUPREMECOURT ने गुजारा भत्ते की रकम तय करने को लेकर जारी की विस्तृत गाइडलाइन