Rahul Pandey
गोरखपुर (Gorakhpur) के कैंट थानाक्षेत्र के सिंघड़िया में गल्फ इंस्टीट्यूट से 22 लाख रुपये की लूट की वारदात को इंस्टीट्यूट के एजेंट पवन सिंह ने ही बिहार (Bihar) के अपने चार साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। कैंट और क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार की भोर में एजेंट और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लूट के 12 लाख 16 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल दो तमंचे और बाइक भी बरामद की है। घटना में शामिल एजेंट के एक अन्य साथी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि सिंघड़िया में 27 अक्टूबर की शाम तकरीबन 7 बजे असलहाधारी बदमाशों द्वारा गल्फ टेक्निकल इंस्टीट्यूट से 22 लाख रुपये लूट की सूचना मिली। प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध लगा, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवारों के जाते दिखने पर लूट की दिशा में जांच शुरू की गई। संचालक संतोष सिंह की तहरीर पर पुलिस ने डकैती समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। जांच में इंस्टीट्यूट के एजेंट बिहार के सीवान जिले के जीरादेई क्षेत्र के करहनु गांव निवासी पवन सिंह की भूमिका संदिग्ध मिली।
यह भी खबरें पढें :
- यह पटाखे रखना और बेचना दंडनीय घोषित, मिलेगी सजा
- #INDIANRAILWAY : ट्रेन यात्रा से पहले जानें ये जरूरी बात
- नकली शराब पीने से 20 लोगों की मौत
- #YOGISARKAR ने आईएएस अफसरों को हटाया, जानें…
- #UTTARPRADESH : जिला जजों सहित 73 न्यायिक अधिकारियों के तबादले
- #UTTARPRADESH : धर्मशाला में घुसकर गैंगरेप, किशोरी की हालत गंभीर
सर्विलांस की मदद से मालूम हुआ कि पवन ने ही बिहार के अपने चार साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने कैंट क्षेत्र के फुटहिया मोड़ के पास से बुधवार की भोर में तकरीबन 4 बजे आरोपी एजेंट पवन समेत उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनकी पहचान सीवान जिले के जीरादेई क्षेत्र के महुआबारी निवासी अजय सिंह, सीवान के मुफस्सिल क्षेत्र के भादाखुर्द निवासी सोनू कुमार शाह और उसी क्षेत्र के जियांव गांव निवासी डब्लू यादव उर्फ प्रमोद यादव के रूप में हुई। पुलिस ने अजय के पास से 1.50 लाख नकदी तथा बारह बोर का तमंचा व दो कारतूस, पवन सिंह के पास से 9.13 लाख नकदी, एक चेन व मोबाइल, सोनू कुमार शाह के पास से 1.40 लाख नकदी, 315 बोर का तमंचा व कारतूस तथा बाइक और डब्लू यादव के पास से दस हजार नकदी बरामद की। उनका एक साथी लड्डन उर्फ रहमत अली फरार चल रहा है।
यह भी खबरें पढें :
- KANPUR डीएम और उनकी पत्नी, बेटा कोरोना पॉजिटिव
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- #HATHRASSCANDAL : एडीजी कानून-व्यवस्था, गृह सचिव #HIGHCOURT में पेश
- #KANPUR में हाइकोर्ट के आदेश की अनदेखी, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
- दोबारा #LOCKOUDAN पर भड़के लोग
- #UTTARPRADESH : मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमिश्नर को निलंबित करने का दिया आदेश
- #AKHILESHYADAV : विद्युत उपभोक्ताओं को तबाह करने की साजिशें शुरू