कानपुर में चोरों ने शनिवार भोर में फूलबाग में खडे सरकारी वाहन को अपना निशाना बनाया। चोरों ने उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) सरकार की कोरोना (CORONA) से बचाव को लेकर जागरूक करने वाले वाहन से कई कीमती सामान पार कर दिया। वाहन के ड्राइवर ने चोरी की जानकारी जिला सूचना अधिकारी को दी है। जिला सूचना अधिकारी सुधीर ने बताया कि संबंधित थाने को इसकी लिखित शिकायत की जा रही है।
यह भी खबरें पढें :
- यह पटाखे रखना और बेचना दंडनीय घोषित, मिलेगी सजा
- 18 राज्यों में पटाखों पर पूरे महीने लगेगा बैन?
- इस दिन है #AHOIASHTAMI व्रत, जानें पूजा का मुहूर्त
- इलाहाबाद #HIGHCOURT के इस फैसले को #SUPREMECOURT में चुनौती
- जानिए कैसे, आज से #WHATSAPP से भेज सकेंगे पैसे
- #UTTARPRADESH : लॉकर से पूर्व उप निदेशक सूचना के 35 लाख के गहने गायब
कोरोना (CORONA) से कैसे बचाव किया जाए इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार (UTTAR PRADESH) की ओर से वाहन भेजे गए हैं। यह वाहन फूलबाग के जिला सूचना अधिकारी कार्यालय के बाहर खडे होते हैं। वाहन के ड्राइवर ने बताया कि रात को वाहन में ही सो रहा था। सुबह करीब 3 बजे वह वाहन से बाहर निकला था। जब वह वापस आया तो मोबइल, नकदी और कपडा गायब था। आसपास देखा पर कुछ नहीं मिला। इसकी जानकारी अफसर को दी है। बता दें कि फूलबाग के बाहर ही चौकी है।
यह भी खबरें पढें :
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- दोबारा #LOCKOUDAN पर भड़के लोग
- #SUPREMECOURT ने केंद्र से कहा-डिसइंफेक्शन टनल्स को लेकर जारी करें दिशा-निर्देश’
- इस #AADHARCARD से नहीं चोरी होगी आपकी निजी जानकारी, जानिए…