#Deepawali : 14 नवंबर को दीपावली के दिन रात 8:10 बजे तक स्वाति नक्षत्र रहेगा। इसके बाद पूरी रात विशाखा नक्षत्र रहेगा। पूरे दिन स्र्वार्थ सिद्धि योग रहेगा। शनिवार को प्रदोष काल में स्वाति से बना सिद्धि योग कार्य सफलता के लिए अच्छा माना गया है। स्वाति नक्षत्र चर, चल-संज्ञक नक्षत्र होने के कारण वाहन लेने देने, उद्योग कर्म, दुकानदारी, चित्रकारी शिक्षक, स्कूल संचालक, श्रृंगार प्रसाधन एवं अन्य कर्म के लिए अच्छा माना जाता है।
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 14 नवंबर को देश भर में दीपावली (Deepawali) में गुरु ग्रह अपनी राशि धनु में और शनि अपनी राशि मकर में रहेंगे। वहीं शुक्र ग्रह कन्या राशि में नीच रहेगा इन तीनों ग्रहों का यह दुर्लभ योग वर्ष 2020 से पहले सन 1521 में 9 नवंबर को देखने को मिला था। तब भी इसी दिन दीपोत्सव पर्व मनाया गया था। हर साल दीपोत्सव में पांच दिन का उत्सव होता है लेकिन इस बार तिथि के हिसाब से ये चार दिन का ही रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में गुरु और शनि को आर्थिक स्थिति मजबूत करने वाले कारक ग्रह माने गए हैं। ऐसे में दिवाली पर यह दो ग्रह अपनी स्वराशि में होने से धन संबंधी कार्यों में बड़ी सफलता का योग बनाएंगे।
यह भी खबरें पढें :
- यह पटाखे रखना और बेचना दंडनीय घोषित, मिलेगी सजा
- 18 राज्यों में पटाखों पर पूरे महीने लगेगा बैन?
- #INDIANRAILWAY : ट्रेन यात्रा से पहले जानें ये जरूरी बात
- जानिए कैसे, आज से #WHATSAPP से भेज सकेंगे पैसे
- #BREAKING : 30 नवंबर तक पटाखों के चलाने पर रोक
- #UTTARPRADESH NEWS : #BJP सांसद से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी
दीपावली त्यौहार
धनतेरस – 13 नवंबर 2020
छोटी और बड़ी दीपावली – 14 नवंबर 2020
गोवर्धन पूजा – 15 नवंबर 2020
भाई दूज – 16 नवंबर 2020
लक्ष्मी पूजन मुहूर्त
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5 : 28 से शाम 7 : 24 तक।
सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त 14 नवंबर की शाम 5:49 से 6:02 बजे तक
प्रदोष काल मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5 : 33 से रात्रि 8 : 12 तक
वृषभ काल मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5 :28 से रात्रि 7 : 24 तक
लक्ष्मी पूजन चौघड़िया मुहूर्त
दोपहर – ( लाभ, अमृत ) 14 नवंबर की दोपहर 02 : 17 से शाम को 04 : 07 तक।
शाम – ( लाभ ) 14 नवंबर की शाम को 05 : 28 से शाम 07 : 07 तक।
रात्रि – ( शुभ, अमृत, चल )14 नवंबर की रात्रि 08 : 47 से देर रात्रि01 :45 तक।
प्रात:काल – ( लाभ ) 15 नवंबर को 05 : 04 से 06 : 44 तक।
यह भी खबरें पढें :
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- दोबारा #LOCKOUDAN पर भड़के लोग
- संजीव दीक्षित ने कोरोना काल में जनसेवा कर मिसाल कायम की : एसपी ट्रैफिक
- इस #AADHARCARD से नहीं चोरी होगी आपकी निजी जानकारी, जानिए…
महानिशीथ काल मुहूर्त
महानिशीथ काल मुहूर्त्त: रात्रि 11:39 से 00:32 तक
सिंह काल मुहूर्त्त: रात्रि 00:01 से 02:19 तक
हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।