पटाखे बैन के आदेश की धज्जियां
RAHUL PANDEY
KANPUR
वायु प्रदूषण अधिक होने के चलते उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने पटाखे जलाने को लेकर जो रोक लगाई थी जिला प्रशासन उसे प्रभावी करने में फेल रहा। पटाखे बिक्री पर रोक के बाद भी धडल्ले से पटाखे बेचे गए और रात होते होते पूरे शहर में जमकर आतिशबाजी हुई। यह आतिशबाजी देर रात तक होती रही और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढता रहा। प्रदूषण दीपावली की रात खतरनाक स्तर पर पहुंच गया।
यह भी खबरें पढें :
- 499 वर्ष बाद इस #DIWALI पर बन रहा दुर्लभ योग
- जानें, कब है #ABHYANGASNAN, शुभ मुहूर्त और महत्व
- इस #AADHARCARD से नहीं चोरी होगी आपकी निजी जानकारी, जानिए…
- #BREAKING : डीआईजी पीएसी अनंतदेव सस्पेंड, झांसी एसएसपी दिनेश पी को नोटिस
- #HEALTH : सूखी खांसी परेशान कर रही है तो यूं करें देसी इलाज
- ‘कम से कम मैं तो उनका (अर्नब) चैनल नहीं देखता’
प्रदूषण रात नौ बजे के बाद 522 एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) पर पहुंच गया, जोकि खतरनाक स्तर है। हालांकि पिछली दीपावली की अपेक्षा प्रदूषण करीब 40 प्रतिशत से कम रहा। पिछली बार एक्यूआई 800 के ऊपर रहा। दिवाली पर दिन भर हवा में प्रदूषण की मात्रा ठीक रही और लोगों ने संयम भी रखा लेकिन जैसे ही रात के आठ बजे आतिशबाजी शुरू हो गई। एक घंटे बाद ही केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मॉनिटर पर शहर का प्रदूषण 500 पार कर गया।
यह भी खबरें पढें :
- यह पटाखे रखना और बेचना दंडनीय घोषित, मिलेगी सजा
- 18 राज्यों में पटाखों पर पूरे महीने लगेगा बैन?
- जानें, #DIWALI पर क्यों करते हैं भगवान कुबेर की पूजा
- इन मार्गो पर धनतेरस से दीपावली तक बदला रहेगा यातायात
- #BREAKING : 30 नवंबर तक पटाखों के चलाने पर रोक
- #DEEPAWALI : पूरे दिन रहेगा र्स्वार्थ सिद्धि योग
शहर में प्रदूषण की मात्रा शाम को छह बजे 188 एक्यूआई थी। इसके एक घंटे बाद सात बजे प्रदूषण 223 पर पहुंच गया। अगले घंटे आठ बजे यह साढ़े तीन सौ से ऊपर निकल गया। इसके बाद एक घंटे में 200 एक्यूआई का इजाफा हुआ। दिवाली पर इस तरह बढ़ा प्रदूषण दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक एक्यूआई 200 से नीचे रहा। शाम 7 बजे 223, रात आठ बजे 357, रात नौ बजे 522 रहा।