#SupremeCourt ने सरकार (government) को निर्देश दिया कि वह कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दो करोड़ रुपये तक के लोन की आठ निर्दिष्ट श्रेणियों पर ब्याज माफी के अपने फैसले को लागू करने के लिए सभी कदम उठाना सुनिश्चित करे। जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने कहा कि कोरोना वायरस (Corona virus) महामारी ने केवल लोगों के स्वास्थ्य के लिए ही गंभीर खतरा पैदा नहीं किया है, बल्कि भारत सहित दुनिया के दूसरे देशों की आर्थिक वृद्धि को भी खतरे में डाला है।
यह भी खबरें पढें :
- UPGOVERNMENT का लव जिहाद के खिलाफ बड़ा एक्शन
- #HEALTH : वरदान से कम नहीं है #SUNFLOWERSEEDS
- #CORONA : गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइंस
- धार्मिक के साथ #TULSIMALA पहनने का है आयुर्वेदिक महत्व भी, जानें
- बदलेंगे गैस सिलिंडर, रेलवे, इंश्योरेंस व पैसों के लेनदेन से जुड़े नियम
- हर पूजा में किया जाना चाहिए इस #MANTRA का उच्चारण, जानें अर्थ और महत्व
उन्होंने आगे कहा, ‘हालांकि, धीरे-धीरे, अनलॉक -1, 2 और 3 के कारण उद्योगों और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को बहाल कर दिया गया है और देश की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है।’वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक आफ इंडिया पहले ही सुप्रीम कोर्ट को हलफनामा दाखिल कर बता चुके हैं कि सरकार (government) ने मोरेटोरियम अवधि का ब्याज पर ब्याज न वसूले जाने की योजना तैयार की है और 2 करोड़ तक कर्ज लेने वालों से मोरेटोरियम अवधि का ब्याज पर ब्याज नहीं लिया जाएगा। यह भी बताया था कि 2 करोड़ तक के कर्ज पर चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज के बीच का वसूला गया अंतर कर्जदारों के खातों में वापस कर दिया गया है।
आपदा प्रबंधन अधिनियम
लोन्स की आठ श्रेणियों में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम), शिक्षा, हाउसिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल, क्रेडिट कार्ड, ऑटोमोबाइल, पर्सनल और खपत शामिल हैं।बेंच ने कहा, “इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए भारत सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के कारण निजी क्षेत्र के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकांश व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।”
बेंच ने आगे कहा, “कई महीनों तक बड़ी संख्या में उद्योगों को कार्य करने और अपनी गतिविधियों को चलाने की अनुमति नहीं थी। केवल आवश्यक समझे जाने वाले कुछ उद्योगों को ही परिचालन की छूट दी गई थी।” इस पीठ में आरएस रेड्डी और एमआर शाह भी शामिल थे।
यह भी खबरें पढें :
- #HIGHCOURT : गोरखपुर DM और BSA को अवमानना का नोटिस
- #UTTARPRADESH : पत्रकार की मौत में महिला दारोगा गिरफ्तार
- #HIGHCOURT के आदेश का पालन करें या…
- #HEALTH : जानें, तुलसी की चाय के शानदार फायदे!
- #HEALTH : कई तरीकों से फायदेमंद है सेब के सिरके का सेवन