#HEALTH : पेट साफ न होने की खास वजह कब्ज है तो सुबह-सुबह पेट साफ करने के लिए क्या खाएं, जो आसानी से अवेलेबल हो और फायदेमंद भी। क्योंकि पेट साफ न होने से गैस और दूसरी समस्याएं भी परेशान करती हैं। तो आज हम जानेंगे इस समस्या से कैसे पा सकते हैं जल्द निजात।
यह भी खबरें पढें :
- #KANPURNEWS : बेटे की हत्या कर बोला पिता, बेटा हमेशा सेफ रहेगा
- #HIGHCOURT : जो लोग मास्क नहीं पहनते हैं, उन्हें कोविड सेंटर सेवा के लिए भेजा जाए
- #KANPURNEWS : वैन और रोडवेज बस में भीषण टक्कर, 3 की मौत
- #HEALTH : सोने से पहले लें ये ड्रिंक्स, तेजी से घटेगा वजन
- अब #ATM से नहीं मिलेंगे दो हज़ार के नोट
गुनगुना पानी
पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने के लिए पानी बहुत ही जरूरी है। इसलिए दिनभर में 8-10 ग्लास पानी जरूर पिएं। गुनगुना पानी मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और साथ ही बॉडी से टॉक्सिंस को भी बाहर निकालता है। तो सुबह उठकर सबसे पहले खाली पेट गुनगुने पानी पिएं, चाहें तो गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर भी पी सकते हैं। इससे पेट साफ होने के साथ फैट भी कम भी होता है।
नींबू
नींबू का रस पाचन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता हैं। नींबू में एंटीआक्सीडेंट और विटामिन सी की मात्रा होती है जो डाइजेशन के लिए बहुत अच्छा होता है। इसलिए पेट को साफ करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें मौजूद एन्जाइम्स बॉडी को डिटॉक्सीफाई कर पाचन को सुधारता है।
अजवाइन
पेट की समस्याओं को दूर करने के लिए अजवाइन का इस्तेमाल काफी पहले से किया जाता रहा है। इसमें प्रोटीन, खनिज पदार्थ, फाइबर और कार्बोहाइड्रेट होता है। अजवाइन खट्टी डकार और गैस से भी राहत दिलाता है।
पुदीना
पुदीने का सेवन बदहजमी या खट्टी डकार जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। इसलिए पेट साफ करने के लिए पुदीने की पत्तियों का उपयोग पुदीना टी के रूप में भी कर सकते हैं या फिर ऐसे भी इसकी पत्तियां खा सकते हैं।
एलोवेरा
सुबह-सुबह पेट साफ करने में एलोवेरा भी है बेहद उपयोगी। एलोवेरा का जूस पेट साफ करने के साथ कब्ज से भी राहत दिलाता है। सुबह उठने के बाद पेट साफ करने के लिए एलोवेरा का जूस पिएं। जो पेट के साथ त्वचा की समस्याओं से भी राहत दिलाता है।
यह भी खबरें पढें :
- #UTTARPRADESH : पत्रकार की मौत में महिला दारोगा गिरफ्तार
- #HIGHCOURT ने पूछा, ‘सरकारी सेवा की शर्तें क्या हैं?’
- #GORAKHPUR में साल्वर गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार
- #UTTARPRADESH : सेल्फी लेने के दौरान, हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत