प्रशासन ने सैनेटाइजर मशीन को ही हटा दिया
RAHUL PANDEY
KANPUR
शहर के आलाधिकारी कोरोना (CORONA) संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन का पाठ लोगों को पढा रहे हैं लेकिन कलेक्ट्रेट में ही चिराग तले अंधेरा है। जी हां डीएम साहब समेत प्रशासन के आलाधिकारी यहां बैठते हैं। हजारो कर्मचारी यहां कार्यरत हैं और लोग अपनी फरियाद लेकर यहां अफसरों से मिलने भी आते हैं। लेकिन साहब के दफ्तर में ही कोरोना गाइडलान को साइडलाइन कर दिया गया है। JAIHINDTIMES ने कुछ दिनों पहले यहां गेट पर किसी प्रकार के थर्मल स्कैनिंग गन की चेकिंग और बंद पडे आटोमैटिक सैनेटाइजर की मशीन को लेकर लिखा था। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने सैनेटाइजर मशीन को ही हटा दिया। इस बाबत जब डीएम आलोक तिवारी (DM Alok Tiwari) से बात को लेकर काॅल किया तो बताया गया साहब मीटिंग में हैं।
यह खबर पढें
#KANPUR : डीएम साहब कलेक्ट्रेट में थर्मल स्कैनिंग गन और सैनेटाइजर नहीं
- #UTTARPRADESH : पत्रकार की मौत में महिला दारोगा गिरफ्तार
- #HIGHCOURT ने पूछा, ‘सरकारी सेवा की शर्तें क्या हैं?’
- #GORAKHPUR में साल्वर गैंग के 12 सदस्य गिरफ्तार
- #UTTARPRADESH : सेल्फी लेने के दौरान, हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत
सीएम के आदेश की हो रही अनदेखी
कुछ दिनों पहले सीएम योगी आदित्यनाथ (CMYOGI) ने सभी जिलाधिकारियों तथा SSP व SP को निर्देशित किया है कि वे सीयूजी नम्बर वाला मोबाइल फोन स्वयं अपने पास रखें और लोगों की समस्याओं को सुनें। जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निदान के लिए अब यूपी के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान अपने सरकारी मोबाइल ( सीयूजी) नम्बर पर आने वाली हर कॉल को खुद रिसीव करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के स्तर से आदेश के पालन की पुष्टि की जाएगी। लेकिन साहब को जब भी फोन मिलाया तो मीटिंग में होने की बात बताई जाती है।
यह खबर पढें
#CMYOGI : सीयूजी नंबर की हर कॉल खुद रिसीव करें डीएम और एसएसपी
भगवान श्रीकृष्ण का स्वरूप है #MARGASHIRSHAMAAS, मनोकामना पूर्ति के लिए करें ये #KANPURNEWS : बेटे की हत्या कर बोला पिता, बेटा हमेशा सेफ रहेगा #KANPURNEWS : वैन और रोडवेज बस में भीषण टक्कर, 3 की मौत #HEALTH : सोने से पहले लें ये ड्रिंक्स, तेजी से घटेगा वजन अब #ATM से नहीं मिलेंगे दो हज़ार के नोट कब है #UTPANNAEKADASHI, जानें शुभ मुहूर्त और महत्व