RAHUL PANDEY
KANPUR
डीएम कार्यालय में कोरोना (corona) संक्रमण के बचाव को लेकर सैनेटाइजर (sanitizer) और थर्मल स्कैनिंग गन न होने की खबर JAIHINDTIMES ने प्रमुखता से उठाई थी। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने सैनेटाइजर और थर्मल स्कैनिंग गन लेकर गेट में चेकिंग शुरू करा दी है। बिना मास्क पहने किसी को भी कलेक्ट्रेट में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बीते रोज आटोमैटिक सैनेटाइजर मशीर खराब हो गई थी। उसे सही करने को लिए भेजा गया है। कोविड (covid) प्रोटोकाल को देखते हुए कलेक्ट्रेट मेन गेट पर हैंड सैनेटाइजर (Hand sanitizer) और थर्मल स्कैनिंग गन से लोगों का तापमान चैक कर ही प्रवेश दिया जा रहा है।
यह खबर पढें
#KANPUR : डीएम साहब कलेक्ट्रेट में थर्मल स्कैनिंग गन और सैनेटाइजर नहीं #KANPUR : डीएम साहब के दफ्तर में ही कोरोना गाइडलान को साइडलाइन #CMYOGI : सीयूजी नंबर की हर कॉल खुद रिसीव करें डीएम और एसएसपी