Advertisements
#RahulGandhi : #PMMODI कभी नहीं करते मुझसे बात
AGENCY
कांग्रेस अध्यक्ष#RahulGandhi कर्नाटक में दो दिवसीय चुनाव प्रचार अभियान पर हैं। मंगलवार को दौरे के दौरान राहुल ने#PMMODI सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि आज हिंदुस्तान गुस्से में है, जिसका कारण बेरोजगारी है।
मनमोहन फैसले लेने से पहले आडवाणी से करते थे बात
- हिंदुस्तान की सरकार 24 घंटे में सिर्फ 450 लोगों को रोजगार दे रही, आज युवाओं की ताकत बर्बाद हो रही है।
- नोटबंदी और जीएसटी पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि मोदी जी ने दुनिया के सबसे जटिल जीएसटी को भारत पर थोप दिया है।
- उन्होंने कहा कि मैं नोटबंदी उन्होंने ये भी कहा कि मोदी जी मुझसे बात नहीं करते।
- राहुल ने आगे कहा कि यह ऐसा सिर्फ मेरे साथ ही नहीं, बल्कि हमारी पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ भी होता है। यहां तक कि सभी विपक्षी नेताओं के प्रति भी उनका यही व्यवहार है।
- उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और मैं भारत के 20 फीसदी वोट का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन 4 सालों में उनसे बात नहीं की गई।
- जबकि मनमोहन सिंह जी फैसला लेने से पहले आडवाणी जी से बात करते थे।
Loading...