लखनऊ में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को हिरासत में लिया गया| समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज किसान यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं लेकिन लखनऊ (lucknow) में उन्हें घर के पास ही रोका जा रहा है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि उनकी गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है. तमाम विरोध के बावजूद अखिलेश यादव कन्नौज के लिए पैदल ही रवाना हो रहे हैं और अब बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि उनके कार्यकर्ता प्रदेश के कई जिलों में गिरफ्तारियां दे रहे हैं, लेकिन हमें अब कन्नौज नहीं जाने दिया जा रहा है. अगर इन्हें जेल में डालना है, तो ये हमें भी जेल में डाल सकते हैं.
यह खबर पढें
- #HEALTH : डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद मेथी के पत्ते, जानें…
- शिव के पांचवे रुद्रावतार हैं #KAALBHAIRAVJAYANTI
- #KISANYATRA से पहले गरमाई यूपी की राजनीति, अखिलेश यादव का आवास एरिया सील
- AMITABH VAJPAYEE : पुलिस को जो कार्रवाई करना हो करे
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि मैं कन्नौज जा रहा हूं, गाड़ी रोक दी गई है लेकिन जहां तक हो सकेगा मैं पैदल ही चल दूंगा. अखिलेश ने कहा कि सरकार ने किसानों की दोगुनी आय करने का वादा किया था, लेकिन आज किसानों को बर्बाद करने वाला कानून लाया गया है.
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसी मसले पर तंज कसते हुए शायरी ट्वीट की और सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘जहां तक जाती नज़र वहां तक लोग तेरे ख़िलाफ़ हैं, ऐ ज़ुल्मी हाकिम तू किस-किस को नज़रबंद करेगा!’
इस दौरान यहां किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई. प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. कृषि कानून के खिलाफ समाजवादी पार्टी आक्रामक रुख में है और लगातार विरोध कर रही है. सपा ने भारत बंद का समर्थन भी किया है और उससे पहले प्रदेश के हर जिले में किसान यात्रा निकालने की बात कही.
यह खबर पढें
- आठ दिसंबर को #BHARATBAND का किया एलान
- सर्दियों में ड्राय स्किन से बचने के लिए आजमाएं ये उपाय
- #KAALBHAIRAV JAYANTI पर इस तरह करें पूजा, जानें…
- #KANPUR : देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर