आप भी अपने बालों (hair) को मजबूत और खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो करी पत्ता का करें इस्तेमाल। कड़ी पत्ता ना सिर्फ हेल्थ के लिए फायदेमंद है बल्कि इससे बालों (hair) को भी फायदा पहुंचता है। करी पत्ता में मौजूद पोषक तत्व बालों के झड़ने और पतले होने को रोकते हैं। इसमें अमीनो एसिड मौजूद होता है जो स्कैल्प को इंफेक्शन से महफूज रखता है।
यह खबर पढें
- #HEALTH : डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद मेथी के पत्ते, जानें…
- #KISANYATRA से पहले गरमाई यूपी की राजनीति, अखिलेश यादव का आवास एरिया सील
- AMITABH VAJPAYEE : पुलिस को जो कार्रवाई करना हो करे
- #CRIME : कूड़े के ढेर में मिले चार नरमुंड, पुलिस ने शुरू की जांच
- SBI : इस तरीके से बैंक की साइट पर न करें विजिट
- #BHARAT BAND को लेकर केंद्र ने राज्यों को दी एडवाइजरी
करी पत्ता में भरपूर मात्रा में विटामिन ए, बी, सी और ई पाया जाता है जो आपके स्कैल्प से बालों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। इससे आपके बाल लंबे और घने होते हैं। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो मुक्त कणों को बेअसर करते हैं और आपके बालों को स्वस्थ और मजबूत रखते हैं।
आइए जानते हैं कि कैसे करी पत्ते का इस्तेमाल करें…
करी पत्ता और दही का मास्क लगाएं
सबसे पहले मुट्ठी भर करी पत्ता लें, उसमें 3 बड़े चम्मच दही डालकर ग्राइंड कर लें। इसके बाद इस हेयर मास्क को बालों की स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। इस मास्क को आधा घंटे तक बालों पर लगा रहने दें। फिर साफ पानी और शैंपू से बालों को वॉश कर लें।
करी पत्ता का पेस्ट लगाएं
करी पत्ता को ग्राइंडर में डालकर पीस लें। इसके अलावा आप चाहे तो करी पत्ता को सुखाकर पाउडर बना लें। जब लगाना हो तब एक बाउल में पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। इसे बालों की जड़ों में अच्छी तरीके से लगा लें। कम से कम आधा घंटे लगा रहने के बाद धो लें।
करी पत्ता और नारियल तेल का इस्तेमाल
करी पत्ता के साथ ही नारियल तेल भी बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह बालों को पोषण देने के साथ-साथ उन्हें मजबूत भी बनाता हैं। इस पेस्ट को बनाने के लिए एक बाउल या पैन में नारियल तेल डालकर गर्म करें इसके बाद इसमें करी पत्ता डालकर कम से कम 4 मिनट तक गर्म करें। पत्तियों को तेल में इतनी देर पकाए जिससे पत्तियों को पोषक तत्व तेल से आसानी से मिल जाए। अब इस तेल को बालों के स्कैल्प में अच्छी तरह से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 1 घंटा बाद बालों को शैंपू और पानी से धो लें।
यह खबर पढें
- आठ दिसंबर को #BHARATBAND का किया एलान
- सर्दियों में ड्राय स्किन से बचने के लिए आजमाएं ये उपाय
- #KAALBHAIRAV JAYANTI पर इस तरह करें पूजा, जानें…
- #KANPUR : देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर
- शिव के पांचवे रुद्रावतार हैं #KAALBHAIRAVJAYANTI