#HEALTH : कभी-कभी हम कुछ ऐसा खा लेते हैं जिसकी वजह से हमारे दांतों पर दाग पड़ जाते हैं (Teeth Staining Foods) और दांत खराब दिखने लगते हैं. आइए जानते हैं खाने-पीने की कौन सी चीजें हमारे दांतों की खूबसूरती बिगाड़ने का काम करती हैं और कहीं जाने से पहले इन्हें खाने से बचना चाहिए.
यह खबर पढें
- #HEALTH : डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद मेथी के पत्ते, जानें…
- #KISANYATRA से पहले गरमाई यूपी की राजनीति, अखिलेश यादव का आवास एरिया सील
- AMITABH VAJPAYEE : पुलिस को जो कार्रवाई करना हो करे
- #CRIME : कूड़े के ढेर में मिले चार नरमुंड, पुलिस ने शुरू की जांच
- SBI : इस तरीके से बैंक की साइट पर न करें विजिट
- #BHARAT BAND को लेकर केंद्र ने राज्यों को दी एडवाइजरी
चाय
चाय पीना हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन दांतों के लिए चाय (TEA) अच्छी नहीं मानी जाती है. कॉफी की तुलना में चाय दांतों पर ज्यादा असर डालती है. चाय दांतों की बाहरी परत इनेमल (Tooth Enamel) को नुकसान पहुंचाती है जिससे ये कमजोर होने के साथ पीले पड़ने लगते हैं.
एनर्जी ड्रिंक
एसिड वाले फूड और ड्रिंक भी दांतों को खराब करते हैं. एनर्जी ड्रिंक्स भी दांतों की बाहरी परत को खराब करते हैं. अच्छा होगा कि आप वर्कआउट के समय एनर्जी ड्रिंक्स की जगह पानी पिएं.
फल और बेरी
कुछ खास फल और बेरी भी दांतों की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करते हैं. ब्लूबेरी, ब्लैकबेरी, चेरी और अना जैसे कई फल दांतों पर अपना दाग छोड़ देते हैं. साबूत खाने की बजाए इनका जूस पिएं या तो इनके छोटे-छोटे टुकड़े करके खाएं.
कैंडीज
अगर आपको मीठा खाने का शौक है और आप हमेशा कैंडीज खाते रहते हैं तो ये आपके दांतों के लिए अच्छा नहीं है. ये आपके जीभ का रंग बदलने के साथ दांतों पर भी दाग छोड़ देती है. अगर आप बहुत ज्यादा कैंडीज खाते हैं तो इनकी मात्रा सीमित कर दें.
सॉस
सॉस खाने में तो बहुत स्वादिष्ट लगते हैं लेकिन गहरे रंग वाले सॉस जैसे सोया सॉस और टोमैटो सॉस दांतों को खराब कर सकते हैं. दांतों को बचाने के लिए अच्छा होगा कि आप हल्के रंग वाले और क्रीमी सॉस खाएं. खाने के तुरंत बाद ब्रश और कुल्ला करें.
कार्बोनेटेड ड्रिंक्स
सोडा, कोला और अन्य सॉफ्ट ड्रिंक्स दांतों के लिए नुकसानदायक हैं. इन कार्बोनेटेड ड्रिंक्स में मिले केमिकल दांतों के इनेमल को खराब कर देते हैं और दांत पीले और कमजोर पड़ने लगते हैं.
खाने के बाद ब्रश करें
दाग वाले फूड आइटम्स या ड्रिंक्स पीने के बाद कुल्ला कर लें. इससे दांतों पर दाग नहीं पड़ेंगे. अगर आपने कुछ एसिड वाली चीज खाई हैं जिससे दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंच सकता है तो खाने के 30 मिनट बाद ब्रश कर लें.
जल्दी निगलें
दाग बनाने वाले फूड आइटम्स और ड्रिंक्स को मुंह में न रखें और इन्हे जल्दी-जल्दी निगल लें. इससे दांतों पर दाग नहीं बनेगा. हालांकि, खाने को चबा-चबाकर खाना ही सेहत के लिए अच्छा होता है इसलिए दांतों को खराब करने वाली चीजों से दूर रहना ही बेहतर है.
ड्रिंकिंग स्ट्रॉ का इस्तेमाल करें
सोडा, जूस और आइस टी जैसे दाग छोड़ने वाले ड्रिंक्स को स्ट्रॉ से ही पिएं. इससे लिक्विड बिना आपके दांतों को छुए मुंह के अंदर जाएगा और इन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा.
यह खबर पढें
- आठ दिसंबर को #BHARATBAND का किया एलान
- सर्दियों में ड्राय स्किन से बचने के लिए आजमाएं ये उपाय
- #KAALBHAIRAV JAYANTI पर इस तरह करें पूजा, जानें…
- शिव के पांचवे रुद्रावतार हैं #KAALBHAIRAVJAYANTI
- बालों को मजबूत बनाना एंव पोषण देना चाहते हैं तो करी पत्ता का मास्क लगाएं