सरकार बढ़ते हुए रोड एक्सीडेंट्स में कमी लाने के लिए अब एक्शन मोड में आ गई है। सरकार (Government)ने वाहनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इनके डिजाइन में कुछ जरूरी बदलाव करने का फैसला लिया है जिससे इन्हें सुरक्षित बनाया जा सके। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Highways) ने बाइक की पिछली सीट पर बैठकर सवारी करने वाले लोगों के लिए भी नये नियम लागू किए हैं जिससे उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
यह खबर पढें
- सरकार किसान विरोधी बिल वापस ले : हर प्रकाश अग्निहोत्री
- #HEALTH : इन वजहों से आती है मुंह के बदबू, जानें कैसे पाएं छुटकारा
- इस दिन लगने वाला है #SURYAGRAHAN
- एसटीएफ डीएसपी को पिस्तौल दिखाकर कार लूटी
- अब शराब के ठेकों पर कटेगी इलेक्ट्रॉनिक रसीद
- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की पॉलिसी, अब इतने किलो होगा आपके #SCHOOLBAG का वजन
नियमों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं…
पिछली सीट ओर ग्रैब रेल्स
नये नियमों के अनुसार अब बाइक (bike) की पिछली सीट के दोनों तरफ ग्रैब रेल्स (हैंड होल्ड) लगाना अनिवार्य होगा जिससे बाइक राइडर के पीछे बैठने वाले शख्स को सीट पर अपनी पोजीशन बनाए रखने के लिए अच्छी ग्रिप मिल सके और किसी झटके या अचानक ब्रेक मारने की स्थिति में उनका संतुलन ना बिगड़े। अभी तक बाइक्स (bike) में इस सुविधा नहीं दी जाती थी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि बाइक के दोनों तरफ पायदान लगाना जरूरी हो जाएगा जिससे पिछली सीट पर बैठे हुए शख्स का पैर पूरी तरह से सुरक्षित रहे साथ ही साथ पिछली सीट पर बाईं तरफ का हिस्सा अच्छे से कवर होना चाहिए जिससे पीछे बैठने वाले शख्स के कपड़े टायर या चेन कवर में ना फंस जाएं।
टायर प्रेशर मॉनीटरिंग
आजकल मार्केट में जितनी भी प्रीमियम कारें आ रही हैं उनमें टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम जरूर मिलता है। ऐसे में अब सरकार ने टायर्स को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं जिनके अनुसार अधिकतम 3.5 टन वजन तक के वाहनों के लिए टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम का सुझाव पेश किया गया है। ये सिस्टम आपके वाहन के टायर प्रेशर पर नजर रखता है और अगर प्रेशर कम होता है तो इसकी जानकारी कार में बैठे ड्राइवर को देता है। ये सिस्टम पंक्चर या टायर बर्स्ट की वजह से होने वाले एक्सीडेंट्स (Accidents) को रोकता है। दरअसल ये सिस्टम सेंसर की मदद से टायर्स पर नजर रखता है। आपको बता दें कि सरकार ने टायर पंक्चर रिपेयर किट के बारे में भी सुझाव रखा है।
हल्का कंटेनर
अभी तक आपने देखा होगा कि लोग अपनी बाइक्स में ज्यादा से ज्यादा सामान रखने के लिए भारी-भरकम कंटेनर लगा लेते हैं, जिसकी वजह से ट्रैफिक में तो दिक्क्त होती ही है साथ साथ पिछली सीट पर बैठने वाले शख्स को भी दिक्कत होती है और कई बार ज्यादा भारी होने की वजह से ये कंटेनर बाइक डिस्बैलेंस होने की वजह भी बनता है। ऐसे में सरकार ने बाइक में हल्का कंटेनर लगाने के निर्देश दिए हैं। इस कंटेनर की लंबाई 550 मिमी, चौड़ाई 510 मिली और ऊंचाई 500 मिमी से अधिक नहीं हो सकती है। आपको बता दें कि ये कंटेनर अगर बाइक की पिछली सीट के भी पीछे की तरफ लगा है तब तो पिछली सीट में सवारी बैठ सकती है, और अगर पिछली सीट के साइड में इसे लगाया जाएगा तब इसमें सवारी बैठाने की इजाजत नहीं मिलेगी।
यह खबर पढें
- #HEALTH : डायबिटीज और दिल के मरीजों के लिए फायदेमंद मेथी के पत्ते, जानें…
- 2021 के व्रत एवं त्योहारों की सूची, जानें कब है होली, दिवाली और…
- #HEALTH : आपके दांतों को खराब कर सकती हैं ये चीजें
- #KANPURNEWS : IMA ने चिकित्सा शिक्षा में खिचड़ी तंत्र के विरोध में सांकेतिक धरना दिया
- किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष कनिष्क पांडेय गिरफ्तार