#UttarPradesh : योगी सरकार (yogi sarkar) ने डॉक्टरों के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब से राज्य में डॉक्टरों (Doctor) को डिग्री के बाद 10 साल सरकारी नौकरी करनी होगी और यदि उन्होंने इसे बीच में ही छोड़ा तो एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगेगा. एक न्यूज वेब पोर्टल के अनुसार योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi sarkar) ने फैसला किया है कि राज्य में पीजी करने वाले डॉक्टरों को अब कम से कम 10 साल तक सरकारी नौकरी करनी पड़ेगी.
यह खबर पढें
- #BEAUTY : गुड़हल के तेल से बनाएं बालों को मजबूत और घना
- किराएदारी कानून पर #UTTARPRADESH GOVERNMENT ने लोगों से मांगे सुझाव
- #HEALTH : सर्दी में खतरनाक साबित हो सकता है #ROOMHEATER का इस्तेमाल
- इस प्रदेश में नाइट कर्फ्यू 1 जनवरी तक
- #HIGHCOURT ने मुख्य सचिव को लगाई फटकार, 15 हजार जुर्माना
- #UNDERARM की शेविंग या वैक्सिंग के दौरान इन बातों का रखें ख्याल
डॉक्टरों (Doctor) ने अगर बीच में नौकरी छोड़ी तो उन्हें एक करोड़ रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा. सरकार का कहना है कि इसके अलावा नीट में छूट की व्यवस्था भी की गई है ताकि सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा सके.
सरकार (Government) द्वारा जारी किए गए इस नए नियम में कहा गया है कि विभाग की ओर से इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि यदि ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पताल (government hospital) में एक साल नौकरी करते हैं तो एमबीबीएस डॉक्टरों को नीट प्रवेश परीक्षा में 10 अंको की छूट दी जाती है. दो साल की सेवा देने वाले डॉक्टरों को 20 और तीन साल पर 30 अंकों की छूट दी जाती है.
साथ ही कहा गया है कि अब डॉक्टर पीजी के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेज में भी एडमिशन ले सकते हैं. बता दें कि हर साल सरकारी अस्पतालों के कई डॉक्टर्स एमबीबीएस पीजी में दाखिला लेने के लिए नीट की परीक्षा देते हैं.
यह खबर पढें
- जानें, 2021 की सभी शुभ तिथियां
- अब शराब के ठेकों पर कटेगी इलेक्ट्रॉनिक रसीद
- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की पॉलिसी, अब इतने किलो होगा आपके #SCHOOLBAG का वजन
- दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए, सेना को बुलाया !
- भारतीय रेल का पूरी तरह से निजीकरण, मासिक पास तथा वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट समाप्त !