#IndianRailway : कोहरे के चलते देश के कई हिस्सों में काफी ट्रेनों (train) को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया है। रेलवे (railway) ने तय किया है कि 31 जनवरी तक इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। यदि आप इन ट्रेनों (train) में सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले इस सूची को देख लें।
यह खबर पढें
- #BEAUTY : गुड़हल के तेल से बनाएं बालों को मजबूत और घना
- किराएदारी कानून पर #UTTARPRADESH GOVERNMENT ने लोगों से मांगे सुझाव
- #HEALTH : सर्दी में खतरनाक साबित हो सकता है #ROOMHEATER का इस्तेमाल
- इस प्रदेश में नाइट कर्फ्यू 1 जनवरी तक
- #HIGHCOURT ने मुख्य सचिव को लगाई फटकार, 15 हजार जुर्माना
- #UTTARPRADESH : डॉक्टरों पर #YOGISARKAR का बड़ा फैसला, छोड़ा तो एक करोड़ रुपये का जुर्माना
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 दिसंबर से एक जनवरी तक कई ट्रेनों (train) को रद्द कर दिया है। इसमें गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस (ट्रेन संख्या 02571) 16, 20, 23, 27, 30 दिसंबर और 3, 6, 10, 13, 7, 20, 24, 27 और 31 जनवरी के बीच सभी बुधवार और रविवार को रद्द रहेगी। वहीं आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 02572) 17, 21, 24, 28, 31 दिसंबर और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 और 28 जनवरी के बीच सभी सोमवार को गुरुवार को रद्द रहेगी।
भारतीय रेलवे ने कोहरे की वजह से कुछ ट्रेनों (train) का आंशिक निरस्तीकरण किया है। इनमें गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज (ट्रेन संख्या 05004) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रयागराज रामबाग से कानपुर अनवरगंज के बीच रद्द रहेगी। वहीं कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर (ट्रेन संख्या 05003) 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज रामबाग के बीच रद्द रहेगी।
कुछ ऐसी भी ट्रेनें (train) हैं जिन्हें किसान आंदोलन के कारण रद्द किया गया है। आंदोलन के कारण पंजाब की कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे ने अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन संख्या 05212) को रद्द कर दिया है। ये ट्रेन (train) अमृतसर से 13 दिसंबर को रवाना होने वाली थी। इसके अलावा अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन संख्या 04652) और जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन संख्या 04651) को रद्द किया गया है।
यह खबर पढें
- जानें, 2021 की सभी शुभ तिथियां
- अब शराब के ठेकों पर कटेगी इलेक्ट्रॉनिक रसीद
- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की पॉलिसी, अब इतने किलो होगा आपके #SCHOOLBAG का वजन
- दिल्ली में किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए, सेना को बुलाया !
- आठ जजों के तबादले, रामपाल सिंह #KANPUR के नये जिला जज