#Gorakhpur : Indian Railways पूर्वोत्तर रेलवे (Railways) में चलने वाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों (Special express trains) का मार्ग विस्तार, संचालन अवधि का विस्तार और समय सारिणी में बदलाव जारी है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार करते हुए गोरखपुर से कोचुवेली तक कर दिया है। यह ट्रेन 31 मार्च तक गोरखपुर से कोचुवेली तक चलाई जाएगी।
यह खबर पढें
- #HEALTH : शुगर से लेकर आर्थराइटिस जैसे बीमारियों से बचे रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
- खुशी कपूर ने इंस्टा अकाउंट किया पब्लिक, PHOTOS
- खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं तो संभल जाइए, ये आपको बना रही है….
- विदेशी ग्राहक को पिला दी 19 लाख की शराब, प्लेब्वॉय क्लब पर 10 लाख का जुर्माना
- #GITA के वे उपदेश, जो हर व्यक्ति के लिए हैं महत्वपूर्ण
- #HIGHCOURT : ‘यूपी में जंगलराज’ ट्वीट करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी रद्द की
इन ट्रेनों की बढ़ी संचालन अवधि
02511 गोरखपुर- कोचुवेली द्विसाप्ताहिक स्पेशल 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को सुबह 06.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बादशाहनगर, कानपुर, झांसी, इटारसी के रास्ते तीसरे दिन शाम 4.20 बजे कोचुवेली पहुंचेगी।
02512 कोचुवेली- गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 31 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को सुबह 06.15 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन एर्नाकुलम, कोयंबटूर, चेन्नई सेट्रल, नागपुर, भोपाल, कानपुर, लखनऊ के रास्ते तीसरे दिन शाम दोपहर बाद 3.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05029 गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 25 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को शाम 05.25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, झांसी के रास्ते तीसरे दिन रात 2.45 बजे पुणे पहुंचेगी।
05030 पुणे-गोरखपुर (Gorakhpur) साप्ताहिक स्पेशल 27 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 11.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अहमदनगर, भुसावल, इटारसी, कानपुर, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम 6.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
02595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक हमसफर स्पेशल 30 मार्च तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को रात 8.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ और कानपुर के रास्ते दूसरे दिन सुबह 8.25 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी।
02596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर त्रैसाप्ताहिक हमसफर स्पेशल 31 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को रात 8.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कानपुर, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन सुबह 7.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दादर स्पेशल 31 मार्च तक रोजाना सुबह 5.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, भुसावल, कल्याण के रास्ते दूसरे दिन शाम को 5.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
05017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर दादर स्पेशल रोजाना 02 अप्रैल तक सुबह 06.35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कल्याण, भुसावल, इटारसी, प्रयागराज और वाराणसी के रास्ते दूसरे दिन शाम 6.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
02597 गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 30 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को सुबह 08.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, भुसावल और कल्याण के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 12.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 31 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को दोपहर बाद 1.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन कल्याण, भुसावल, कानपुर और लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम को 6.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
यह खबर पढें
- #HEALTH : बस रात को खाइए एक छोटी इलायची, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
- जानें, 2021 की सभी शुभ तिथियां
- #आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ ही आपका वेट भी कंट्रोल रखेगी #BLACKCARROTS, जानिए…
- चेहरे पर ब्लीच करने से लेकर टैनिंग तक रिमूव करेगा #RAWMILK, जानिए
- #CHRISTMAS : ईसा मसीह का इस्लाम में क्यों होता है…