#UttarPradesh : कानपुर (Kanpur) में नवविवाहिता इंजीनियर आरजू की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर 15 दिनों के अंदर ऐसा क्या हुआ जो आरजू की हत्या (murder) कर दी गई। बता दें कि रविवार को पुलिस पति अमनदीप व ससुर को हिरासत में लेकर घाट पर पहुंची। यहां शव का अंतिम संस्कार किया गया। अमनदीप ने पत्नी के शव को मुखाग्नि दी।
यह खबर पढें
- #HEALTH : बस रात को खाइए एक छोटी इलायची, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
- #KANPUR : सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू की मुंह दबाकर हत्या, 17 दिन पहले हुई थी शादी
- #HEALTH : शुगर से लेकर आर्थराइटिस जैसे बीमारियों से बचे रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स
- खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं तो संभल जाइए, ये आपको बना रही है….
- #KANPUR : सॉफ्टवेयर इंजीनियर बहू की मुंह दबाकर हत्या, 17 दिन पहले हुई थी शादी
- MAY 2021 : विवाह और अन्य शुभ कार्यों के लिए हैं ये मुहूर्त
सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने से आरजू की मौत की पुष्टि हुई है। उसके मुंह, गले और चेहरे के आसपास निशान भी मिले हैं। होठों पर सूजन भी थी। इससे प्रतीत होता है कि तकिये जैसी किसी वस्तु से उसके मुंह और नाक को दबाया गया जिससे दम घुटा और मौत हो गई।
कयास लगाया जा रहा है कि आरजू की बेड पर तकिये से मुंह और नाक दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को बाथरूम में ले जाकर रख दिया गया। इसीलिए बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद नहीं था। धक्का मारते ही दरवाजा खुल गया था।
कातिल बड़े शातिराना अंदाज से हत्या को हादसे में तब्दील करना चाहता था। ससुरालियों का दावा था कि आरजू की मौत बाथरूम में गिरने से हुई थी। बाथरूम में गीजर चल रहा था। वह नहाने जा रही थी। अगर गिरने से मौत होती तो सिर पर आगे या पीछे कहीं चोट जरूर लगती।
विशेषज्ञों के अनुसार…
गीजर की गैस (एलपीजी) से किसी का दम नहीं घुट सकता है और ना ही उसके चेहरे, गले और मुंह पर निशान पड़ सकते हैं। हां, यदि कोई ऐसी गैस हो जो ऑक्सीजन को अवशोषित (सोखता) करती है तो उसकी मौत हो सकती है। गीजर में ऐसी कोई गैस नहीं होती जिससे किसी की जान जा सके।
यह खबर पढें
- जानें, 2021 की सभी शुभ तिथियां
- #आंखों की रोशनी बढ़ाने के साथ ही आपका वेट भी कंट्रोल रखेगी #BLACKCARROTS, जानिए…
- चेहरे पर ब्लीच करने से लेकर टैनिंग तक रिमूव करेगा #RAWMILK, जानिए
- #VRAT AND FESTIVAL CALENDAR : APRIL 2021 आएंगे ये व्रत एवं त्यौहार, देखें लिस्ट
- #UTTARPRADESH : वाहनों पर लिखी जाति तो होगी सीज