RAHUL PANDEY
UTTAR PRADESH शासन ने गुरुवार को 17 आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले (17 IAS and 10 PCS officers transferred) किए हैं। प्रदेश के 11 जिलों में नए डीएम बनाए गए हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कंचन वर्मा को हटा दिया गया है। वहां का नया उपाध्यक्ष बलरामपुर के डीएम कृष्ण करूणेश को बनाया गया है। हाथरस कांड से चर्चा में आए वहां के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार भी हटा दिए गए हैं। गोंडा में मार्कंडेय शाही व बलरामपुर में श्रुति को नए जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
यह खबर पढें
- नए साल का जश्न मनाने पर इन राज्यों में पूरी तरह से पाबंदी
- जानिए, जनवरी 2021 में किन राज्यों में है स्कूल खोलने की तैयारी
- जून 2021 में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, देखें लिस्ट
- #BIGBREAKING : सीबीएसई परीक्षा की तारीख की घोषणा
- 31 दिसंबर से शुरू पौष मास, जानें- क्यों खास होती है सूर्य उपासना
- केंद्र सरकार किसानों की आवाज नहीं सुन रही : HARPRAKASH AGNIHOTRI
- कल से इन स्मार्टफोन्स में बंद होने वाला है #WHATSAPP सपोर्ट
17 आईएएस अफसर
नाम कहां से कहां
श्रुति एसीओ नोएडा डीएम बलरामपुर
कृष्णा करूणेश डीएम बलरामपुर वीसी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
कंचन वर्मा वीसी जीडीए एमडी यूपी मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन
डा. नितिन बंसल डीएम गोंडा डीएम प्रतापगढ़
मार्कंडेय शाही विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा डीएम गोंडा
प्रवीन कुमार लक्षकार डीएम हाथरस डीएम मीरजापुर
नवनीत सिंह चहल डीएम चंदौली डीएम मथुरा
संजीव सिंह डीएम फतेहपुर डीएम चंदौली
एस राजलिंगम डीएम सोनभद्र डीएम कुशीनगर
अभिषेक सिंह द्वितीय डीएम औरैया डीएम सोनभद्र
अपूर्वा दुबे विशेष सचिव आवास डीएम फतेहपुर
रमेश रंजन संयुक्त प्रबंध निदेशक डीएम हाथरस
जल निगम
सुनील कुमार वर्मा नियंत्रक विधिक माप डीएम औरैया
विज्ञान व विशेष सचिव खाद रसद
सुशील कुमार पटेल डीएम मीरजापुर संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम
भूपेंद्र एस चौधरी डीएम कुशीनगर विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन
सर्वज्ञ राम मिश्र डीएम मथुरा विशेष सचिव राज्य कर
डा. रूपेश कुमार डीएम प्रतापगढ़ विशेष सचिव चीनी एवं गन्ना
10 पीसीएस अफसर
नाम कहां से कहां
विजय प्रकाश तिवारी संबद्ध राजस्व परिषद एसडीएम कानपुर देहात
राम शंकर प्रथम डिप्टी कलेक्टर अमेठी विशेष कार्याधिकारी एलडीए
आनंद कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर कानपुर देहात नजूल अधिकारी एलडीए
वंदिता श्रीवास्तव एडीएम (वि/रा) अमेठी एडीएम(वि/रा) गौतमबुद्धनगर
सुशील प्रताप सिंह सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ एडीएम (वि/रा) अमेठी
शशि भूषण राय एसडीएम सीतापुर सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ
सहदेव कुमार मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर एडीएम (वि/रा) बुलंदशहर
अनिल कु. अग्निहोत्री एसडीएम कानपुर नगर सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर
सुरेंद्र सिंह द्वितीय सिटी मजिस्ट्रेट बांदा एडीएम (प्रशासन) मुरादाबाद
केशव नाथ एसडीएम रायबरेली सिटी मजिस्ट्रेट बांदा
यह खबर पढें
- 14 जनवरी तक #KHARMAS में करें ये पूजा, दुर्दिन होगा दूर, होगी लक्ष्मी कृपा
- जानें, 2021 की सभी शुभ तिथियां
- #KANPURNEWS : 4 सट्टेबाज गिरफ्तार, 2 करोड 7 लाख रूपये बरामद
- चेहरे पर ब्लीच करने से लेकर टैनिंग तक रिमूव करेगा #RAWMILK, जानिए
- 2021 में कब-कब आएंगी अमावस्या, जाने…
- जुलाई 2021 में विवाह, मुंडन और अन्य शुभ कार्यों के लिए ये हैं #SHUBHMUHURAT