नए वर्ष 2021 की पहली एकादशी (Ekadashi) 09 जनवरी दिन शनिवार को है। इस दिन सफला एकादशी है। हिन्दी पंचांग के अनुसार, पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को ही सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) कहा जाता है। जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है कि सफला एकादशी (Saphala Ekadashi)का व्रत (vrat) करने से सभी मनोकामनाएं सफल होती हैं यानि पूर्ण होती हैं। श्रीहरि विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति के कार्य सफल होते हैं, इच्छाएं पूर्ण होती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। सफल एकादशी व्रत की कथा भी सुनना महत्वपूर्ण होता है।
यह खबर पढें
- #HEALTH : महिलाओं को अपनी डाइट में इन चीजों को जरूर शामिल करनी चाहिए
- जानिए, जनवरी 2021 में किन राज्यों में है स्कूल खोलने की तैयारी
- जून 2021 में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, देखें लिस्ट
- #BIGBREAKING : सीबीएसई परीक्षा की तारीख की घोषणा
- अक्टूबर महीने में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, जानें
- #HAIRFALL रोकने के लिए आपकी डाइट में जरूर शामिल होने चाहिए ये फूड्स
- घर पर ऐसे बनाइए अलसी गोंद के लड्डू
सफला एकादशी व्रत मुहूर्त
पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का प्रारंभ 08 जनवरी दिन शुक्रवार को रात 09 बजकर 40 मिनट पर हो रहा है, जो 09 जनवरी शनिवार को शाम 07 बजकर 17 मिनट तक है। ऐसे में उदया तिथि 09 जनवरी को प्राप्त हो रही है, तो सफला एकादशी व्रत 09 जनवरी को रखा जाएगा।
व्रत का पारण समय
जो लोग सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) का व्रत रखने वाले हैं, उनको व्रत का पारण 10 जनवरी को प्रात:काल 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 09 बजकर 21 मिनट के बीच कर लेना चाहिए। एकादशी व्रत (vrat) का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद करना उत्तम होता है। इसमें एक बात ध्यान रखना चाहिए कि द्वादशी तिथि के समापन से पूर्व ही एकादशी व्रत का पारण कर लिया जाए। पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय शाम को 04 बजकर 52 मिनट पर है।
महत्व
पद्म पुराण की कथा के अनुसार जो लोग सफला एकादशी (Saphala Ekadashi) का व्रत (vrat) रखते हैं, उसके सभी पाप राजा महिष्मान के ज्येष्ठ पुत्र लुम्पक के पापों के समान ही नष्ट हो जाते हैं और उनमें अच्छे विचार और आचरण आते हैं। वह सुधर जाता है और भगवान विष्णु की कृपा से उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है।
यह खबर पढें
- नए साल पर भूलकर ना करें ये काम
- इन स्मार्टफोन्स में बंद होने वाला है #WHATSAPP सपोर्ट
- #SANKASHTICHATURTHI पर इन बातों का रखें खास ख्याल
- ये रिवॉल्वर ब्रिटेन की ‘वेब्ले स्कॉट रिवॉल्वर’ को भी मात देगी
- #INDIANRAILWAYS : बदल गया स्पेशल ट्रेनों का समय, देखें लिस्ट