‘SULTAN’ आज भी रहेंगे जेल में
AGENCY
काले हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सत्र अदालत थोड़ी देर में ‘SULTAN’ की जमानत की अर्जी पर बहस पूरी हो गई हैं। सलमान को आज रात भी जेल में रहना पड़ेगा। जमानत की सुनवाई पर ऑर्डर कल आएंगा। गुरुवार को राजस्थान में जोधपुर की स्थानीय अदालत ने काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी मानते हुए उसे पांच साल की सजा और दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। जिसके बाद सलमान के वकीलों की तरफ से सेशन कोर्ट में जमानत की अर्जी दायर की गई थी।
‘SULTAN’ की जमानत की अर्जी पर बहस पूरी हो गई
- सलमान से जेल में मिलने के लिए उनकी दोनों बहनें जेल के लिए रवाना हुईं
- शनिवार को सुबह 10.30 सलमान की जमानत पर सेशन कोर्ट के जज सुनाएंगे फैसला
- जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान के वकील की सारी दलीलें सुनीं
- करीब डेढ़ घंटे चली बहस- सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी सलमान की जमानत पर शनिवार को सुनाएंगे फैसला
- जोधपुर सेशन कोर्ट में सलमान खान की सजा के स्थगन पर बहस पूरी हो गई है.
- सेशन कोर्ट में सलमान की सजा के स्थगन पर बहस जारी, वकील ने कहा ‘लंबी चल सकती है बहस’
- सलमान के वकील ने सेशन कोर्ट के जज से कहा सलमान को भी मिले संदेह का लाभ
- जोधपुर सेशन कोर्ट में सलमान की सजा स्थगन पर बहस जारी
- सलमान के वकील महेश बोड़ा ने दलीलें पेश करनी शुरू कीं
- सेशन कोर्ट के बाहर इकट्ठा हुआ बिश्नोई समाज
- सेशन कोर्ट के जज रवींद्र कुमार जोशी ने सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू की
- सलमान के वकील महेश बोड़ा का दावा, मिल रही है धमकी. बोड़ा ने आरोप लगाया है कि उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेज आए. इसके बावजूद वह सलमान के केस से जुड़े रहेंगे.
- वकील ने जताया भरोसा, आज सलमान को मिल जाएगी जमानत
- सलमान की जमानत पर सुनवाई के लिए जज रवींद्र कुमार जोशी भी कोर्ट पहुंचे
- वकील देसाई और सलमान की दोनों बहनों के साथ सलमान के बॉडीगार्ड शेरा भी मौजूद हैं
- वकील आनंद देसाई के साथ सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता सेशन कोर्ट पहुंचीं
- सेशन कोर्ट में जज रवींद्र कुमार जोशी करेंगे सुनवाई- सलमान के खिलाफ केस दर्ज कराने वाले फॉरेस्ट अफसर ललित बोरा ने नागपुर में मीडिया से कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा कि वह एक बॉलीवुड सितारे के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं
- सुबह करीब 8.0 बजे सलमान के बॉडीगार्ड शेरा और उनके वकील आनंद देसाई जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे
- आनंद देसाई के पास कुछ फाइलें हैं. वकील ने सलमान से कुछ बातचीत की और फाइलों पर उनके साइन लिए.
- जेल में सलमान का मेडिकल चेकअप हुआ, जिसमें उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा मिला.