#LOHRI : पौष के अंतिम दिन सूर्यास्त के बाद यानी माघ संक्रांति की पहली रात को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाता है. ये पर्व मकर संक्रांति से ठीक पहले आता है और पंजाब और हरियाणा के लोग इसे बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. लोहड़ी (Lohri) के दिन अग्नि में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाने का रिवाज होता है. देशभर में 13 जनवरी को लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा.
यह खबर पढें
- #HEALTH : डाइट में हल्दी का करेंगे इस्तेमाल, पेट की चर्बी…
- #HIGHCOURT : बिना तलाक दूसरे के साथ रहने वाली मां भी बच्चे की अभिरक्षा पाने की हकदार
- अक्टूबर महीने में आएंगे ये VRAT & FESTIVAL, जानें
- #HAIRFALL रोकने के लिए आपकी डाइट में जरूर शामिल होने चाहिए ये फूड्स
- घर पर ऐसे बनाइए अलसी गोंद के लड्डू
- #UTTARPRADESH : गैंगवार में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या
लोहड़ी के त्योहार की परंपरा
पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और उसकी कटाई से जुड़ा एक विशेष त्यौहार है. इस अवसर पर पंजाब में नई फसल की पूजा करने की परंपरा है. इस दिन चौराहों पर लोहड़ी जलाई जाती है. इस दिन पुरुष आग के पास भांगड़ा करते हैं, वहीं महिलाएं गिद्दा करती हैं. इस दिन सभी रिश्तेदार एक साथ मिलकर डांस करते हुए बहुत धूम-धाम से लोहड़ी का जश्न मनाते हैं. इस दिन तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली का भी खास महत्व होता है. कई जगहों पर लोहड़ी को तिलोड़ी भी कहा जाता है.
लोहड़ी के त्योहार की परंपरा
लोहड़ी (Lohri) के दिन अलाव जलाकर उसके इर्द-गिर्द डांस किया जाता है. इसके साथ ही इस दिन आग के पास घेरा बनाकर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनी जाती है. लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी की कहानी सुनने का खास महत्व होता है. मान्यता है कि मुगल काल में अकबर के समय में दुल्ला भट्टी नाम का एक शख्स पंजाब में रहता था. उस समय कुछ अमीर व्यापारी सामान की जगह शहर की लड़कियों को बेचा करते थे, तब दुल्ला भट्टी ने उन लड़कियों को बचाकर उनकी शादी करवाई थी. कहते हैं तभी से हर साल लोहड़ी के पर्व पर दुल्ला भट्टी की याद में उनकी कहानी सुनाने की पंरापरा चली आ रही है.
यह खबर पढें
- जानिए, हमें अपनी डाइट में क्यों शामिल करना चाहिए पनीर और क्या है इसके साइड इफेक्ट
- इन स्मार्टफोन्स में बंद होने वाला है #WHATSAPP सपोर्ट
- कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफ, डेढ़ महीने के लॉकडाउन का ऐलान
- कब है #MAKARSANKRANTI, जानें इस दिन का पुण्य काल और ग्रह योग
- क्या आपको शुगर हैं? तो इन #FRUITS का करें सेवन