बिकरू कांड के बाद तीन मुठभेड़ों में मारे गए चार बदमाशों के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर हुई मजिस्ट्रेटी और न्यायिक जांच में पुलिस (police) को क्लीन चिट मिल गई है। जांच में एनकाउंटर (encounter) को सही ठहराया गया है। इसके साथ ही एनकाउंटर पर उठने वाले सवालों पर विराम लग गया है। तीनों एनकाउंटर की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) के आदेश पर गठित न्यायिक आयोग को ये जांच रिपोर्ट भेजी गई है। आयोग ने इसे अपनी जांच में भी शामिल किया है।
यह खबर पढें
- प्रदेश में अब अनाज से भी बन सकेगी देशी शराब
- यूपी में सस्ती होगी बीयर, घर में शराब रखने के लिए भी लाइसेंस
- घर पर ऐसे बनाइए अलसी गोंद के लड्डू
- जानें, कब है गुरु गोविंद सिंह जयंती, पुत्रदा एकादशी, शाकम्भरी उत्सव
- #HEALTH : इन फल और सब्जियों को भोजन में शामिल कर रखें लीवर को दुरुस्त
बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 की रात विकास दुबे ने अपने साथियों के साथ मिलकर डीएसपी देवेंद्र मिश्र समेत आठ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी। तीन जुलाई की सुबह पुलिस जब बदमाशों की तलाश कर रही थी, तभी कांशीराम निवादा गांव में मुठभेड़ हो गई थी। इसमें विकास के दो साथी प्रेम कुमार पांडेय और अतुल दुबे मारे गए थे। इसकी मजिस्ट्रेटी जांच एडीएम भू-अध्याप्ति को सौंपी गई थी।
गाड़ी पलटने के बाद पिस्टल लूटकर भागा था विकास, तब मारा गया
एसटीएफ और यूपी पुलिस (up police) उज्जैन से विकास दुबे को कार से कानपुर ला रही थी। 10 जुलाई 2020 की सुबह सचेंडी थानाक्षेत्र में मुठभेड़ में मारा गया था। चूंकि वो पुलिस कस्टडी में था, इसलिए इसकी न्यायिक जांच के आदेश हुए थे। जांच में पुलिस के एनकाउंटर पर मुहर लग गई है।
जांच में स्पष्ट हुआ कि पुलिसकर्मी बदमाशों की तलाश में आसपास के गांवों में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे, तभी कांशीराम निवादा गांव के बाहर बने मंदिर के पास मौजूद पुलिसकर्मियों पर प्रेम कुमार और अतुल ने फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों ढेर हुए। इसमें आईजी मोहित अग्रवाल और तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी बाल-बाल बचे थे। पूरे साक्ष्यों के साथ रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई है। इसमें पुलिसकर्मियों का कोई दोष नहीं पाया गया है।
पुलिस (police) की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया था कि सचेंडी क्षेत्र में मवेशियों के सामने आ जाने से गाड़ी (टीयूवी) पलट गई थी। इसी कार में विकास दुबे था। कार पलटते ही विकास इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी की पिस्टल लूटकर भाग निकला। पीछा करने पर वह पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने लगा। पुलिस व एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। जांच में पुलिस के ये दावे सही पाए गए हैं। इसलिए एनकाउंटर टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को क्लीन चिट दी गई।
प्रभात के एनकाउंटर पर भी न्यायिक जांच की मुहर
पनकी इलाके में सात जुलाई को प्रभात मिश्रा एनकाउंटर में मारा गया था। उसको पुलिस फरीदाबाद से कानपुर (kanpur) ला रही थी। पुलिस के मुताबिक पुलिस की जीप पंचर हुई थी। इस बीच, दरोगा की पिस्टल छीनकर प्रभात भागा और पुलिस पर फायरिंग की। आत्मरक्षा की कार्रवाई के दौरान पुलिस की गोली से प्रभात मारा गया। ये मुठभेड़ भी पुलिस कस्टडी में हुई थी। लिहाजा, इसकी भी न्यायिक जांच कराई गई। जांच में पुलिस के दावे सही पाए गए। इसलिए पुलिसकर्मियों को क्लीन चिट दे दी गई।
विकास दुबे और प्रभात मिश्रा के एनकाउंटर की न्यायिक जांच हुई। प्रेम कुमार और अतुल दुबे के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेटी जांच कराई गई। तीनों जांचें पूरी हो गई हैं। रिपोर्ट भी सौंप दी गई है। जांच में एनकाउंटर सही पाए गए हैं। एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों को क्लीन चिट दी गई है।- आलोक तिवारी, जिलाधिकारी
यह खबर पढें
- कब है #PAUSHAMAVASYA, ऐसे करें पूजा
- #WHATSAPP डेटा पॉलिसी : जानिए किसके साथ साझा करेगी आपकी डिटेल, कौन सी जानकारियों से कंपनी करेगी कमाई
- किसान आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
- एचसीएस सुधांशु गौतम की CM कार्यालय में एंट्री, बने सीएम के ओएसडी
- #WHATSAPP प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर बड़ी खबर
- #WHATSAPP ‘प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर #HIGHCOURT की तल्ख टिप्पणी
- गृह मंत्रालय ने स्कूल-कॉलेजों को फिर से बंद करने का आदेश दिया !