Advertisements
#MinistryofDefence की वेबसाइट हैक, अब गृह मंत्रालय की साइट भी हुई स्लो
AGENCY
#MinistryofDefence की वेबसाइट हैक हो गई है. इस वेबसाइट की होम पेज पर चीनी भाषा में कुछ लिखा गया है. वेबसाइट हैक होने के बाद अब गृह मंत्रालय की साइट स्लो हो गई है. यह साफ नहीं है कि इसके साथ भी हैक जैसी स्थिति हुई है या नहीं.रक्षा मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी गई है. मामले पर जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि हैकिंग किस ग्रुप ने की.
- हालांकि डिप्टी एनएसए (साइबर सुरक्षा) गुलशन राय का दावा है कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक नहीं हुई है. हार्डवेयर और डाटा एनआईसी के पास सुरक्षित है.
- वेबसाइट जल्द ही फिर से चलने लग जाएगी.रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर रक्षा मंत्रालय की साइट के हैक किए जाने को लेकर जांच शुरू कर दिए जाने की बात कही. उन्होंने अपनी ट्वीट में उम्मीद जताई कि वेबसाइट जल्द ही सही कर दी जाएगी.
- भविष्य में ऐसी दिक्कत न हो इसके लिए हर संभव कोशिश की जाएगी.
- न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की जानकारी दी. हालांकि अब यह साइट खुल नहीं रही है.
Loading...