RAHUL PANDEY
KANPUR
बीते रोज बिठूर BJP विधायक अभिजीत सिंह सांगा (Bithoor MLA Abhijeet Singh Sanga) से पंगा लेना बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह को महंगा पड गया। सुर्खियों में रहने वाले थाना प्रभारी को एक वीडियो वायरल होने के बाद दबाव के चलते कप्तान ने वहां से हटा दिया है। डीआईजी ने एक आदेश जारी करके कौशलेंद्र प्रताप सिंह को थाना बिठूर से हटाकर थानाध्यक्ष शिवराजपुर नियुक्त कर दिया। अब थानाध्यक्ष शिवराजपुर अमित कुमार मिश्रा को बिठूर का प्रभारी बनाया गया है। यह वही इंस्पेक्टर हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले चोरी की कार रखने के मामले पुलिस महकमे की खूब किरकिरी कराई थी। वहीं बिकरू में दबिश देने गई टीम में शामिल थे और फायरिंग घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।
#KISANTRACTORRALLY : दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद
#KANPURNEWS : SSP समेत 15 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान
#KANPUR NEWS : विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के शस्त्र लाइसेंस की फाइल भी गायब
क्या था मामला
दरअसाल बीते रोज बिठूर थाना प्रभारी (Bithoor Police Station Incharge) रहे कौशलेंद्र प्रताप सिंह धार्मिक स्थल पर निर्माण को लेकर विवाद में आ गए। बिठूर विधायक अभिजीत सांगा ने पुलिस पर दूसरे पक्ष के साथ मिलकर क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया था। मामले में बिठूर विधायक अभिजीत सांगा ने फेसबुक पर पोस्ट अपलोड कर उनकी भूमिका को संदिग्ध बताया। पोस्ट पर तमाम लोगों ने टिप्पणी करके दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। विधायक ने फेसबुक पर लिखा है कि धार्मिक स्थल पर जो स्थिति पहले थीए वही रहेगी। उच्च अधिकारियों से वार्ता हो रही है। बिठूर में सौहार्द बिगाडऩे वालों की खैर नहीं। इसके बाद ही कौशलेंद्र प्रताप सिंह की बिठूर से रवानगी तय हो गई थी।
मार्च 2021 के बाद 5, 10 और 100 रुपए के पुराने नोट नहीं चलेंगे ! #KANPUR NEWS : शस्त्र लाइसेंस के मामले में बड़ा खुलासा, 14 हजार फाइलें गायब #HIGHCOURT : अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश को निबंध लिखने का आदेश
चोरी की कार का निजी कार्य में प्रयोग
बिठूर थाने में कौशलेंद्र प्रताप सिंह लंबे समय से तैनात थे। पिछले कुछ दिनों से वह लगातार विवादों में घिरते रहे हैं। हाल ही में एक चोरी की कार का निजी कार्य में प्रयोग करने को लेकर वह सुर्खियों में आए थे। इस प्रकरण में पुलिस महकमे की खासा किरकिरी हुई थी। अभी इस मामले में सीओ कल्याणपुर (CO Kalyanpur) अशोक कुमार की जांच पूरी भी नहीं हुई थी कि वह एक नए विवाद में घिर गए।