KANPUR
कानपुर (KANPUR) में बुधवार सुबह सीएमएम कोर्ट (CMM court) का ताला टूटा मिलने से हड़कंप मच गया। भारी सुरक्षा में रहने वाले सीएमएम कोर्ट का ताला तोड़ चोरी हुई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। जानकारी के मुताबिक कोर्ट (COURT) के अंदर रखे कई अहम दस्तावेज और कागजात चोरी किए गए हैं।
#KISANTRACTORRALLY : दिल्ली के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद
#KANPURNEWS : SSP समेत 15 पुलिसकर्मियों को मिलेगा सम्मान
#KANPUR NEWS : विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के शस्त्र लाइसेंस की फाइल भी गायब
चोरी की सूचना पर पुलिस (POLICE) आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की है। पुलिस(POLICE) टीम के साथ फारेंसिक टीम भी जांच कर रही है। पुलिस कोर्ट में लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है, जिससे पता किया जा सके कि चोरी कितने समय हुई और किसने की। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के चलते कोर्ट बंद था। इस संबंध में कोतवाली एसओ ने जांच किए जाने की बात कही है।
भाजपा विधायक से थाना प्रभारी को पंगा लेना पडा महंगा
#SONBHADRANEWS : मारकुंडी पुरानी घाटी में आग लगने से स्कार्पियो जलकर खाक