#IndianRailways : रेलमंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए एक बार फिर यूटीएस मोबाइल ऐप शुरू कर दिया है। ट्रेन सेवाओं के विस्तार, ई-कैटरिंग सुविधा के साथ अब रेलवे (Railway) ने यात्रियों को एक और बड़ी राहत दी है। रेलवे ने इस सुविधा टिकट काउंटर पर भीड़ को कम करने के लिए शुरू किया गया है। रेलमंत्री गोयल ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।
कब है #MAUNIAMAVASYA ? इस दिन क्यों रखा जाता है मौन व्रत ? जानें…
#UTTARPRADESHNEWS : यूपी बाल आयोग ने डीएम से मांगी रिपोर्ट
#SONBHADRANEWS : पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अफसरों की मीटिंग
#HEALTH : इन नेचुरल तरीकों से रख सकते हैं हड्डियों को मजबूत और…
ऐप के जरिए कैसे बुक करें रेलवे टिकट
टिकट काउंटर पर भीड़ कम करने के लिए रेलवे ने यूटीएस (UTS) मोबाइल ऐप को एक बार फिर से शुरू किया है। रेल यात्री इस मोबाइल ऐप के जरिए ही जनरल टिकट और प्लेटफार्म टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए उनको लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट
गूगल प्लेस्टोर से यूटीएस (UTS) ऐप को डाउनलोड करें।
इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आई-डी कार्ड नंबर दर्ज करें।
अब आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्टर करने पर एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर में आएगा।
इसके बाद आप साइनअप कर सकते हैं।
आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
इसके बाद में आप UTS लॉग इन कर सकते हैं।
दायरे में बुक कर सकते हैं टिकट
बता दें ये ऐप एंड्रॉइड और आई फोन दोनों पर काम करता है। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको जीपीएस को ऑन करना होता है और आप स्टेशन के करीब 5 किमी के दायरे में टिकट बुक कर सकते हैं। बता दें इसमें भी यात्रियों को PNR नंबर दिया जाएगा, जिसमें एक पीएनआर पर यात्री अधिकतम 4 टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। टिकट का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम आदि से कर सकेंगे।
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके लिखा है…
कि जनरल टिकट को बुक करने के लिए अब आप फिर से यूटीएस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सेवा चेन्नई उपनगरीय टर्मिनस-तिरुवल्लुर, रॉयपुरम-गुम्मिदीपोंडी, चेन्नई बीच-चेंगलपट्टु और चेन्नई बीच-वेलाचेरी खंडों में उपलब्ध होगी।
बता दें कि इससे पहले रेलवे ने IRCTC के जरिये कोरोनाकाल में बंद पड़ी ई कैटरिंग की सुविधा को फिर से शुरु कर दिया है। 1 फरवरी से ट्रेन यात्रियों के लिए स्टेशन पर ई-कैटरिंग के जरिए खाना मुहैया कराना शुरू कर दिया गया है।
BUDGET 2021 : वाहन कबाड़ नीति का एलान
नई आबकारी नीति को मंजूरी, देसी व अंग्रेज़ी शराब नहीं होगी मंहगी
दुर्गा मां को प्रसन्न करने के लिए करें इन मंत्रों का जाप
दिल्ली हिंसा #HIGHCOURT का बड़ा फैसला