SUSHIL MISHRA
RENUKOOT
सोनभद्र के रेनूकूट (RENUKOOT) में अतिक्रमण ने एक व्यक्ति की जान ले ली। बुधवार की सबुह हाथीनाला से शक्तिनगर की ओर जाने वाली हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। युवक की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे के बाद भीड एकत्र हो गई तब तक ड्राइवर वहां से भाग निकला। एक्सीडेंट के संबंध में मृतक के परिवारवालों ने थाना पिपरी में तहरीर दी है। वहीं हाइवे पर किए गए अतिक्रमण के संबंध में एसडीएम ने बताया कि जल्द ही इसपर कार्रवाई कर इसे हटाया जाएगा।
#HIGHCOURT : पति का वेतन बढ़ा तो पत्नी का भी बढ़े अंतरिम गुजारे भत्ते की हकदार #HIGHCOURT : बिना तलाक मुस्लिम लड़की का दूसरा निकाह अवैध हिंदू धर्म में सिंदूर का है विशेष महत्व, इस तरह प्रयोग करने से…
शिवापार्क निवासी आशुतोष सिंह यादव पुत्र अलगु सिंह यादव अपनी बाइक से रेनूकूट बाजार (Renukoot Market) जा रहा था। वह जब शिवापार्क के मदरसा गली पहुंचे तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें रौंद दिया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लोगों की भीड लग गईं और पुलिस को सूचना दी गई। मौका देखकर डंपर चालक वहां से भाग निकला। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर डंपर को अपने कब्जा में लिया है। एक्सीडंट के संबंध में मृतक के भाई ने थाने में सूचना दी है।
मुख्तार अंसारी को यूपी को सौंपने से पंजाब सरकार ने क्यों किया इंकार, पढ़े…
#KANPUR NEWS : भाजपाइयों से भिडना पडा महंगा, मूलगंज एसओ लाइन हाजिर
हाईवे पर अतिक्रमण के चलते होते हैं हादसेे
दरअसल हाथीनाला से शक्तिनगर जाने वाले हाईवे पर काफी अतिक्रमण है। सब्जी और मछली की दुकानों के चलते जगह काफी कम हो गई है। वहीं सब्जी लेने पहुंचने वाले लोग बीच हाईवे पर खडे हो कर खरीददारी करते हैं जिससे कभी भी हादसा होने की आशंका रहती हैं प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। हाईवे के चलते यहां से भारी वाहन गुजरते रहते हैं। इस संबंध में एसडीएम (SDM) दुद्धी से बात की गई तो उन्होंने बताया की अतिक्रमण जल्द हटा कर हाइवे का रास्ता साफ किया जाएगा।