RAHUL PANDEY
KANPUR
KANPUR में तीन हजार रुपये रिश्वत लेने वाले ककवन थाने में तैनात दरोगा दयाशंकर वर्मा को डीआईजी (DIG) ने बुधवार को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद दरोगा ने वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) की मांग कर दी। दरोगा की एक साल की नौकरी बाकी है।
#RENUKOOT NEWS : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंदा #HIGHCOURT : पति का वेतन बढ़ा तो पत्नी का भी बढ़े अंतरिम गुजारे भत्ते की हकदार #HIGHCOURT : बिना तलाक मुस्लिम लड़की का दूसरा निकाह अवैध हिंदू धर्म में सिंदूर का है विशेष महत्व, इस तरह प्रयोग करने से… #UTTARPRADESH NEWS : फिर विकास दुबे जैसा कांड, आरोपी का एनकाउंटर
वहीं रिश्वत मामले में विभागीय जांच शुरू हो गई है। ककवन थाने में तैनात दरोगा दयाशंकर वर्मा कस्बा इंचार्ज था। मंगलवार को उसकी एक कॉल रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें पूर्व प्रधान दरोगा से कहते हैं कि जिस दिव्यांग से तीन हजार रुपये लिए हैं, उसका निर्माण संबंधी काम हुआ नहीं है। इसलिए उसका पैसा वापस कर दो। दरोगा पैसा लेने की बात स्वीकार करते हुए कहता है कि काम तो हो गया है। इसका संज्ञान लेते हुए डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दरोगा को लाइन हाजिर कर जांच शुरू करा दी है। वहीं लाइन हाजिर का पता चलते ही दरोगा ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का प्रार्थना पत्र डाल दिया है।
मुख्तार अंसारी को यूपी को सौंपने से पंजाब सरकार ने क्यों किया इंकार, पढ़े… #KANPUR NEWS : भाजपाइयों से भिडना पडा महंगा, मूलगंज एसओ लाइन हाजिर