RAHUL PANDEY
आईपीएस भानु भास्कर (IPS Bhanu Bhaskar) ने शनिवार को एडीजी जोन कानपुर (kanpur) का पदभार संभालने के बाद जिलों के कप्तानों को अपने-अपने जनपद के माफिया का ब्योरा जुटाने के निर्देश दिए। कहा, माफिया के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवाएं। पुलिस (police) विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर भी सख्त निर्देश दिए। कहा, रिश्वतखोरी में पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों पर विभागीय के साथ कानूनी कार्रवाई (एफआईआर) भी की जाए।
#HIGHCOURT : पति का वेतन बढ़ा तो पत्नी का भी बढ़े अंतरिम गुजारे भत्ते की हकदार SONBHADRA : बेकाबू हाइवा ने कई वाहनों को मारी टक्कर, मचा हडकंप #MAGHPURNIMA : कब है माघ पूर्णिमा, जानें…
सीबीआई में रहे 15 साल
1996 बैच के आईपीएस (IPS) भानु भास्कर मूलरूप से बलिया के रहने वाले हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विवि. से स्नातक, परास्नातक व एमफिल की पढ़ाई की। वह लखनऊ, मथुरा, रामपुर, औरैया, बरेली और वाराणसी में एएसपी, एसपी व एसएसपी रहे।
उपलब्धियां
- 2006 में चिवनिंग फेलोशिप मिली
- नेशनल डिफेंस कॉलेज 60वें बैच में हाईयेस्ट स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट का कोर्स किया
- 2007-08 में एचएचएच हम्फे प्रोग्राम के तहत फुलब्राइट फेलोशिप मिली
- 2015 में कनाडा के ओटवा से रॉयल कैनेडियन माउंटटेड पुलिस कोर्स किया।
महिला व बच्चों संबंधी अपराध पर सख्ती
एडीजी ने डीआईजी समेत अन्य जिलों के अफसरों से लंबित विवेचनाओं का विवरण मांगा है। कहा कि लंबित विवेचनाएं जल्द खत्म की जाएं। दोषियों के खिलाफ मजबूत पैरवी कर सख्त सजा दिलाई जाए। बिकरू कांड का अलग से ब्योरा लिया। एडीजी ने कहा कि महिला व बच्चों संबंधी अपराध में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीआईजी, एसएसपी व एसपी की जिम्मेदारी है कि वे ऐसे मामलों की खुद निगरानी करें।
एडीजी का कहना है कि शांति पूर्ण पंचायत चुनाव करवाना उनकी प्राथमिकता में है।
#BREAKING : कुश्ती अखाड़े में ताबड़तोड़ फायरिंग, पांच की माैत
हिंदू धर्म में सिंदूर का है विशेष महत्व, इस तरह प्रयोग करने से…