नई दिल्ली : पुदुच्चेरी (Puducherry) में वी नारायणसामी सरकार से कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट के बीच उपराज्यपाल किरण बेदी (KiranBedi) को मंगलवार रात को अचानक उनके पद से हटा दिया गया. इसके बाद बुधवार सुबह किरण बेदी ने एक ट्वीट (tweet) करके उनके साथ काम करने वाले और पुदुच्चेरी (Puducherry) के लोगों का आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘उन सभी का शुक्रिया, जो पुदुच्चेरी (Puducherry) के उप राज्यपाल के तौर पर मेरी यात्रा के हिस्सा थे. पुदुच्चेरी के लोगों और सरकारी अधिकारियों का शुक्रिया.’
1 अप्रैल 2021 से सभी ट्रेन शुरू की जाएंगी ! #MAGHPURNIMA : कब है माघ पूर्णिमा, जानें… #KANPURNEWS : आईपीएस भानु भास्कर ने संभाला एडीजी जोन का पद #UTTARPRADESH : पुलिस के बर्खास्त सिपाही ने कहा, लगातार करूंगा हत्याएं
एक पत्र ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि पुदुच्चेरी (Puducherry) के उप राज्यपाल के तौर पर मेरे अनुभव के लिए मैं भारत सरकार की आभारी रहूंगी. मैं उन सब का भी आभार जताती हूं, जिन्होंने मेरे साथ काम किया. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकती हूं कि मेरे इस कार्यकाल के दौरान राजनिवास टीम ने पूरी लगन से जनहित के लिए काम किया है. पुदुच्चेरी (Puducherry) का बहुत उज्ज्वल भविष्य है. यह अब लोगों के हाथ में है.
राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता अजय कुमार सिंह द्वारा जारी की गयी संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि किरण बेदी ‘अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल (Governor) नहीं रहेंगी.’ उनकी जगह अब तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
नई शिक्षा नीति के अनुसार अब केवल 12वी कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएँ होंगी ! पीएम का हिन्दू राष्ट्र पर यूपी सीएम को लिखे लेटर की सच्चाई
किरण बेदी(KiranBedi) ने एक और ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक डायरी का कवर शेयर किया है. उसमें लिखा है, ‘उदार हृदय, तीव्र दिमाग, साहसी जज़्बा’. उन्होंने लिखा है कि यह उनकी टेबल पर रखी एक डायरी का कवर है.
कब है #ACHALASAPTAMI ? जानें पूजा मुहूर्त, तिथि और…
भारत सरकार खेती में यूरिया UREA का उपयोग बंद करने वाली है! #PMMODI ने टैक्सपेयर्स को लेकर की नई घोषणा अखबार में निजी कंपनी के रेलवे में नौकरी देने का विज्ञापन