कानपुर : विकास दुबे (vikash dudey) के बाद यह दूसरी बड़ी कर्रवाई है। ड्रग माफिया बच्चा के घर का ध्वस्तीकरण शुरू हुआ। कानपुर (kanpur) के शास्त्रीनगर निवासी ड्रग्स माफिया सुशील उर्फ बच्चा (susheel urf bachcha) ने अवैध कारोबार से 15 साल में करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर ली। वर्तमान में बच्चा के पास 14 कॉलोनियां, दो मकान, एक मार्केट, तीन प्लॉट भी हैं।
#UP BUDGET 2021में योगी सरकार की 10 बड़ी घोषणाएं
सिन्थेटिक, चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन ने लगाई धारा 144
#PANCHAYATELECTION : मुकदमा दर्ज असलहाधारियों को लेकर आया ये आदेश
तो सरकार टीकाकरण पर 35 हजार करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रही : IMA
वर्तमान में उसके पास विजयनगर में दो कॉलोनी, शास्त्रीनगर में दो मंजिला मकान, चौकी के पास मार्केट, कल्याणपुर में राष्ट्रपति के आवास वाली लाइन में दो मंजिला मकान, नानामऊ में एलिम्को के पास रोड से सटा 600 गज का, बिठूर में 400 गज का, नौबस्ता समाधि पुलिया के पास 200 गज का प्लॉट, नौबस्ता के तौदकपुर में छह कालोनियां हैं। यहीं नहीं बच्चा ने वर्ष 2013 में अपने पैतृक गांव में सात बीघा जमीन भी खरीद ली। इसके अलावा दो बोलेरो और दो स्कार्पियो गाड़ी भी हैं।
मूलरूप से प्रतापगढ़ के चांदपुर गांव निवासी सुशील शर्मा उर्फ बच्चा के पिता रामलाल गन फैक्ट्री में काम करते थे। रामलाल परिवार संग विजय नगर के अंबेडकर नगर स्थित कॉलोनी में रहते थे। रिटायरमेंट के बाद एक अधिवक्ता के साथ कोर्ट में बैठने लगे थे। इधर बच्चा इलाके में छोटी मोटी चोरियां, लूट आदि करने लगा था।
इसके बाद वह पप्पू डॉन के संपर्क में आकर बड़ी-बड़ी वारदात अंजाम देने लगा। वर्ष 2004 में पप्पू डॉन के एनकाउंटर के बाद पुलिस की मुखबिरी करने के साथ ही जुआ खिलाने लगा। मादक पदार्थों की सप्लाई भी शुरू कर दी और करोड़ों की संपत्ति जुटा ली।
बैंक लॉकर को लेकर #SUPREMECOURT ने #RBI को दिया ये आदेश
#HEALTH : जोड़ों के दर्द से हैं परेशान, तो इस…
#DIABETES के मरीजों के लिए संजीवनी बूटी हैं आम की पत्तियां
सुबह पीते है नींबू पानी, तो जान लें इसके कुछ गंभीर नुकसान, क्या है लेमनेड पीने का सही तरीका?