jharkhand news : प्राइवेट स्कूलों को अब मान्यता या निबंधन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब स्कूल निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार अधिनियम, 2009 (आरटीई) के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कल्याण कोष की बैठक के दौरान राइट टू एजुकेशन पोर्टल (आरटीई डाट झारखंड डाट जीओवी डॉट इन) का शुभारंभ किया।
KANPUR NEWS : ड्रग माफिया बच्चा के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर #UP BUDGET 2021में योगी सरकार की 10 बड़ी घोषणाएं सिन्थेटिक, चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन ने लगाई धारा 144 #PANCHAYATELECTION : मुकदमा दर्ज असलहाधारियों को लेकर आया ये आदेश तो सरकार टीकाकरण पर 35 हजार करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रही : IMA KANPUR NEWS : दिन दहाड़े गोलीबारी से कचहरी परिसर में भगदड़
यह पोर्टल प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा तैयार किया गया है तथा विभाग की संयुक्त सचिव गरिमा सिंह इसकी नोडल पदाधिकारी बनाई गई हैं। फिलहाल इस पोर्टल में स्कूलों के निबंधन को लेकर ऑनलाइन आवेदन से लेकर जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की उसपर स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी होगी। स्कूलों काे मान्यता संबंधित प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन मिल सकेगा।
चलेगा पता, किस स्कूल में कितने बीपीएल का नामांकन
इस पोर्टल से यह पता चल सकेगा कि किस स्कूल ने आरटीई के तहत कितने बच्चे का अपनी 25 फीसद सीटों पर नामांकन लिया। अभी तक अधिसंख्य स्कूल इसका अनुपालन नहीं कर रहे थे। पदाधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में राज्य में लगभग 30 हजार प्राइवेट स्कूल हैं, जबकि 350 स्कूलों में ही बीपीएल बच्चों का नामांकन हो रहा था।
बैंक लॉकर को लेकर #SUPREMECOURT ने #RBI को दिया ये आदेश #HEALTH : जोड़ों के दर्द से हैं परेशान, तो इस… #DIABETES के मरीजों के लिए संजीवनी बूटी हैं आम की पत्तियां सुबह पीते है नींबू पानी, तो जान लें इसके कुछ गंभीर नुकसान, क्या है लेमनेड पीने का सही तरीका?
आरटीई के तहत मान्यता लेना अनिवार्य
इस पोर्टल के माध्यम से ही आरटीई के तहत निजी स्कूलाें में 25 फीसद सीटों पर बीपीएल बच्चों का नामांकन भी सुनिश्चित होगा। इससे इस पोर्टल पर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में सीटों और नामांकन का ब्योरा उपलब्ध रहेगा। पोर्टल के शुभारंभ के अवसर पर प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने पोर्टल की विशेषताओं से मुख्यमंत्री व अन्य पदाधिकारियों को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया। बता दें कि सभी प्राइवेट स्कूलों को आरटीई के तहत मान्यता लेना अनिवार्य है।
यह भी चलेगा पता
इस पोर्टल में स्कूलों को यह भी बतना होगा कि आरटीई के तहत कौन-कौन सी सुविधाएं वहां उपलब्ध हैं। पोर्टल में इसकी भी व्यवस्था की जा रही है।