#HEALTH : अचानक से खुजली (Itching) होने लगना, आंखों में जलन, चुभन, गले में खराश एलर्जी का संकेत होते हैं, जो बदलते मौसम, पॉल्यूशन, धूप किसी भी वजह से हो सकता है। तो इससे घबराएं नहीं, खानपान में कुछ चीज़ों को शामिल करके आप काफी हद तक इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
CAG REPORT : 23 करोड़ का हिसाब नहीं दे रहे विभाग SONBHADRA NEWS : टिकट न लेने पर हाथीनाला के जंगल में उतारा कोरोना रोगी बढ़ने से #KANPUR में अलर्ट, सीएमओ ने दिए आदेश KANPUR NEWS : ड्रग माफिया बच्चा के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर सिन्थेटिक, चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन ने लगाई धारा 144 #PANCHAYATELECTION : मुकदमा दर्ज असलहाधारियों को लेकर आया ये आदेश
हल्दी
हल्दी Turmeric) में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। जिससे ये एलर्जी (Allergies) राइनाइटिस की वजह से होने वाली सूजन और जलन को कम करने में मदद कर सकती है। खाने में मसाले के अलावा आप इसे दूध में डालकर भी पी सकते हैं।
प्याज
प्याज (Onion) क्वेरसेटिन का एक बेहतरीन स्रोत होता है। इसके अलावा भी प्याज में कई दूसरे तरह के एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट तत्व भी होते हैं, इसलिए एलर्जी होने पर डाइट में प्याज को खासतौर से शामिल करें।
टमाटर
विटामिन सी से भरपूर टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो क्वेल सिस्टमिक सूजन में मदद करता है। तो इसे भी सलाद, सब्जी या सूप जिस भी रूप में संभव हो डाइट में शामिल करें।
सिट्रस फल
सिट्रस फ्रूट्स से मतलब खट्टे फलों से है क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है। विटामिन सी सर्दी-जुकाम को रोकता है, साथ ही जल्द इससे राहत भी दिलाता है। विटामिन सी से भरपूर चीज़ें एलर्जी राइनाइटिस को कम करने का काम करती हैं। इसलिए एलर्जी होने पर संतरे, अंगूर, नींबू, लाइम, शिमला मिर्च, और बेरी जैसे फलों का सेवन करें। हां, कुछ लोगों को खट्टे फलों से भी परेशानी होती है तो इसका भी ध्यान रखें।
अदरक
अदरक से आप सर्दी-जुकाम ही नहीं, एलर्जी का भी इलाज कर सकते हैं। इसमें कई तरह के एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो नाक, आंखों और गले में सूजन और जलन को कम करने में मदद करते है। तो अदरक को आप कच्चा चबाने के साथ इसे चाय में भी डालकर पी सकते हैं।
#INDIANRAILWAY : होली से पहले स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानिए- कहां से चलेंगी ट्रेनें #HIGHCOURT : 20 साल से जेल में बंद आरोपी को निर्दोष करार देते हुए रिहा करने का आदेश JHARKHAND NEWS : प्राइवेट स्कूलों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला बिना कोई काम किए भी हमेशा थकान महसूस होना हो सकता है इस का लक्षण, जानें… तो सरकार टीकाकरण पर 35 हजार करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रही : IMA