RAHUL PANDEY
KANPUR
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) में कोरोना (corona) के संक्रमितों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही मुंबई, केरल और प्रभावित शहरों से लौटने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए कहा गया है। अगर किसी में जुकाम, खांसी और सांस फूलने जैसे लक्षण उभरते हैं तो तुरंत जांच कराएं जिससे समय रहते इलाज हो सके।
CAG REPORT : 23 करोड़ का हिसाब नहीं दे रहे विभाग KANPUR NEWS: सिपाहियों को दौड़ाकर पीटा, वर्दी फाड़ी SONBHADRA NEWS : टिकट न लेने पर हाथीनाला के जंगल में उतारा KANPUR NEWS : ड्रग माफिया बच्चा के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर सिन्थेटिक, चाइनीज मांझे को लेकर प्रशासन ने लगाई धारा 144 #PANCHAYATELECTION : मुकदमा दर्ज असलहाधारियों को लेकर आया ये आदेश #INDIANRAILWAY : होली से पहले स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानिए- कहां से चलेंगी ट्रेनें
सीएमओ डॉ. मिश्रा ने बताया कि…
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई आदि शहरों से लोगों का आना जाना रहता है। इससे शहर में भी संक्रमण आ सकता है। इसके लिए एयरपोर्ट पर भी सतर्कता बरती जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि अगर कोई बाहर से आता है और उसमें जुकाम-खांसी के लक्षण हैं तो जांच करा लें। बेहतर यह है कि एहतियातन एक सप्ताह बाहर न निकलें। सीएमओ डॉ. मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
संक्रमितों की संख्या में 57 फीसदी इजाफा
सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा (CMO Dr. Anil Kumar Mishra) ने शहरियों से अपील की है कि मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। प्रदेश के विभिन्न शहरों में कोरोना के संक्रमितों की संख्या में 57 फीसदी इजाफा हुआ है। शहर में रोगी लगातार मिल रहे हैं। इसके साथ ही कोरोना के नए स्ट्रेन का संक्रमण फैलने का भी खतरा है।
जरूर लगवाएं वैक्सीन
जिन हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे जरूर लगवा लें। इससे संक्रमण से उनकी बचत रहेगी। अगर संक्रमण हो भी गया तो घातक नहीं होने पाएगा। सामान्य फ्लू जैसे लक्षण उभरने के बाद ठीक हो जाएगा।
रहें अधिक सतर्क
वैसे तो संक्रमण से बचाव के लिए हर व्यक्ति मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे लेकिन जिन लोगों को कोरोना हो चुका है, वे अधिक सतर्क रहें। दोबारा संक्रमण उनके लिए घातक हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार संक्रमण से फेफड़े 10 फीसदी से अधिक कमजोर हो जाते हैं।
#HIGHCOURT : 20 साल से जेल में बंद आरोपी को निर्दोष करार देते हुए रिहा करने का आदेश JHARKHAND NEWS : प्राइवेट स्कूलों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला बिना कोई काम किए भी हमेशा थकान महसूस होना हो सकता है इस का लक्षण, जानें… तो सरकार टीकाकरण पर 35 हजार करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रही : IMA #INDIANRAILWAY : होली से पहले स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानिए- कहां से चलेंगी ट्रेनें