RAHUL PANDEY
DELHI
केरल में उत्तर भारतीय लोगों पर दिए बयान पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने ही कड़ी नसीहत दी है, बिना नाम लिए कपिल सिब्बल ने कहा, हर जगह का मतदाता समझदार होता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने कहा, मतदाताओं का सम्मान होना चाहिए, चाहे वो उत्तर का हो या दक्षिण का हो. उन्होंने कहा कि मतदाताओं को पता होता है कि किसे वोट देना है, किस उम्मीदवार को वोट देना है, किस राजनीतिक दल को वोट देना है।
मार्च में है महाशिवरात्रि, होली जैसे महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार, जानें CAG REPORT : 23 करोड़ का हिसाब नहीं दे रहे विभाग कब है #JANAKIJAYANTI? जानें तारीख, तिथि, मुहूर्त एवं… SONBHADRA NEWS : टिकट न लेने पर हाथीनाला के जंगल में उतारा कब है #MAGHPURNIMA ? जानें तिथि, मुहूर्त एवं…. कोरोना रोगी बढ़ने से #KANPUR में अलर्ट, सीएमओ ने दिए आदेश #HEALTH : एलर्जी होने पर खानपान की ये चीज़ें शामिल कर पाएं जल्द राहत
गौरतलब है कि केरल में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं करीब 15 साल तक उत्तर भारत की राजनीति करता रहा। लेकिन दक्षिण भारत आकर मुझे अच्छा लगा। केरल में जिस तरह लोग डिटेल्स में जाते हैं, उसके उलट उत्तर भारत के लोग सतही तौर पर सोचते हैं, राहुल गांधी के इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है।
KANPUR NEWS : ड्रग माफिया बच्चा के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर ब्रह्म मुहूर्त में गलती से भी न करें ये काम, हो सकता है… #INDIANRAILWAY : होली से पहले स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानिए- कहां से चलेंगी ट्रेनें #HIGHCOURT : 20 साल से जेल में बंद आरोपी को निर्दोष करार देते हुए रिहा करने का आदेश JHARKHAND NEWS : प्राइवेट स्कूलों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला बिना कोई काम किए भी हमेशा थकान महसूस होना हो सकता है इस का लक्षण, जानें… तो सरकार टीकाकरण पर 35 हजार करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रही : IMA
राहुल गांधी के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी (MP Smriti Irani) ने उन्हें ‘एहसान फरामोश’ बताया और कहा कि इस तरह के व्यक्ति के बारे में लोकप्रिय कहावत है ‘थोथा चना बाजे घना.. गौरतलब है कि स्मृति ईरानी ने पिछले आम चुनाव में राहुल गांधी को उनके पारिवारिक गढ़ माने जाने वाली अमेठी में हराया था, लेकिन वह केरल में वायनाड से जीत गए थे. वह वायनाड से भी चुनाव लड़े थे।