RAHUL PANDEY
KANPUR
एक तरफ फिर से कोरोना (CORONA) संक्रमण शहर में दस्तक तेजी से दे रही तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से कोरोना वैक्सीन की डोज बर्बाद हो रही है। कोवैक्सीन लगाने को लेकर विभाग के तरीके को लेकर पहले भी आलाधिकारियों में मतभेद नजर आते रहे हैं। वहीं अंदरखाने माने तो बीते शहर में अभी तक वैक्सीनेशन में 2253 से ज्यादा वैक्सीन की डोज बर्बाद हो गईं हैं। कानपुर मंडल के अपर निदेशक स्वासथ्य (Additional Director Health) डॉ. जीके मिश्र ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन में सूचियों में गड़बड़ी के कारण लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सका। वैक्सीन की हर डोज कीमती है लेकिन दस फीसदी डोज खराब होने का मानक है, इसी हिसाब से सभी जिलों को वैक्सीन की डोज की आपूर्ति की गई है पर यह कम से कम होना चाहिए। शहर में और बेहतर प्रबंधन के साथ वैक्सीनेशन कराया जाएगा।
#COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट के बिना इन राज्यों में प्रवेश पर रोक CAG REPORT : 23 करोड़ का हिसाब नहीं दे रहे विभाग कब है #JANAKIJAYANTI? जानें तारीख, तिथि, मुहूर्त एवं… SONBHADRA NEWS : टिकट न लेने पर हाथीनाला के जंगल में उतारा कब है #MAGHPURNIMA ? जानें तिथि, मुहूर्त एवं….
अभी तक के वैक्सीनेशन का रिपोर्ट की मानें तो कोवैक्सीन में डोज बर्बादी का औसत सर्वाधिक पाया गया है। सूत्रो की माने तो बीते 18 फरवरी को सचेण्डी पीएचसी में सिर्फ एक फ्रंटलाइन वर्कर को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई लेकिन 19 डोज चार घंटे के बाद बर्बाद हो गई। इसी तरह 12 फरवरी को उर्सला में 360 में सिर्फ 5 और हैलट में 720 में 46 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई लेकिन कोविशील्ड की 9 डोज बर्बाद हो गईं हैं।
कोरोना रोगी बढ़ने से #KANPUR में अलर्ट, सीएमओ ने दिए आदेश #HEALTH : एलर्जी होने पर खानपान की ये चीज़ें शामिल कर पाएं जल्द राहत मार्च में है महाशिवरात्रि, होली जैसे महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार, जानें KANPUR NEWS : ड्रग माफिया बच्चा के घर पर चला प्रशासन का बुलडोज र ब्रह्म मुहूर्त में गलती से भी न करें ये काम, हो सकता है… #INDIANRAILWAY : होली से पहले स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, जानिए- कहां से चलेंगी ट्रेनें
बता दें कि वैक्सीन वॉयल एक बार खुलने के बाद उसे चार घंटे में ही इस्तेमाल का नियम बना है। बाद में उसे फिर से प्रयोग नहीं किया जा सकता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक वैक्सीन का पूरा डॉटा एकजुट नहीं किया है। विभाग का कहना है कि नगर निगम की ओर से फ्रंट लाइन वर्करों की सूची में काफी गड़बड़ियां हैं इसलिए वैक्सीन की डोज खराब हुईं हैं। कांशीराम में 18 फरवरी को 600 की जगह 263 को ही वैक्सीन लगाई जा सकी।
#HIGHCOURT : 20 साल से जेल में बंद आरोपी को निर्दोष करार देते हुए रिहा करने का आदेश JHARKHAND NEWS : प्राइवेट स्कूलों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला बिना कोई काम किए भी हमेशा थकान महसूस होना हो सकता है इस का लक्षण, जानें… तो सरकार टीकाकरण पर 35 हजार करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रही : IMA
डोज बर्बाद
16 फरवरी को लक्ष्य 600 में 439 को लगी, 4 डोज बर्बाद
22 फरवरी को 3200 में 1933 को लगी, 46 डोज बर्बाद
28 फरवरी को 5832 में 3927 को लगी, 383 डोज बर्बाद
29 फरवरी को 5156 में 3572 को लगी, 287 डोज बर्बाद
4 फरवरी को 4383 में 3311 को लगी, 202 डोज बर्बाद
5 फरवरी को 4095 में 1807 को लगी, 264 डोज बर्बाद
11 फरवरी को 5469 में 2914 को लगी, 207 डोज बर्बाद
12 फरवरी को 5897 में 1471 को लगी, 239 डोज बर्बाद
18 फरवरी को 8684 में 4204 को लगी, 356 डोज बर्बाद
19 फरवरी को 3799 में 2502 को लगी, 262 डोज बर्बाद