आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस वर्ष 2021 में कितने सूर्य ग्रहण (SuryaGrahan) लगेंगे और कितने चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse) लगेंगे। ये सूर्य ग्रहण किस तारीख को पड़ेंगे और इसे कहां पर देखा जा सकेगा। आपको बताएं कि इस साल कुल 4 ग्रहण लगेंगे, जिसमें दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण लगेंगे। इनका प्रारंभ मई माह से होगा और दिसंबर तक चलेगा। इन 4 ग्रहणों में से 3 अपने देश में देखे जा सकेंगे।
#HIGHCOURT : 20 साल से जेल में बंद आरोपी को निर्दोष करार देते हुए रिहा करने का आदेश JHARKHAND NEWS : प्राइवेट स्कूलों को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला बिना कोई काम किए भी हमेशा थकान महसूस होना हो सकता है इस का लक्षण, जानें… तो सरकार टीकाकरण पर 35 हजार करोड़ रुपये क्यों खर्च कर रही : IMA #HIGHCOURT : आरोप निराधार तो कभी आरोप मुक्त कर सकते हैं मजिस्ट्रेट 1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया
आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की तारीखों के बारे में….
कब लगेगा पहला सूर्य ग्रहण (SuryaGrahan)
10 जून को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा। यह आंशिक सूर्य ग्रहण (SuryaGrahan) होगा। यह सूर्य ग्रहण भारत, कनाडा, रूस, ग्रीनलैंड, यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका में दिखाई देगा।
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण
दूसरा या इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को लगेगा। यह दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका, दक्षिण अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा। भारत में यह दृश्य नहीं होगा।
साल का पहला चंद्र ग्रहण (Lunar eclipse)
साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण 26 मई को लगेगा। यह चंद्र ग्रहण भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में दिखाई देगा। भारत में यह उपछाया ग्रहण होगा, जबकि बाकी जगहों पर पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा।
#COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट के बिना इन राज्यों में प्रवेश पर रोक CAG REPORT : 23 करोड़ का हिसाब नहीं दे रहे विभाग कब है #JANAKIJAYANTI? जानें तारीख, तिथि, मुहूर्त एवं… SONBHADRA NEWS : टिकट न लेने पर हाथीनाला के जंगल में उतारा कब है #MAGHPURNIMA ? जानें तिथि, मुहूर्त एवं…. EXCLUSIVE : कानपुर में बर्बाद हो गई कोरोना वैक्सीन की 2253 डोज
आखिर चंद्र ग्रहण
इस साल का दूसरा या आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को लगेगा। यह आंशिक चंद्र ग्रहण भारत, उत्तरी यूरोप, अमेरिका, प्रशांत महासागर और ऑस्ट्रेलिया में दिखाई देगा।