RAHUL PANDEY
KANPUR
DM आलोक तिवारी (DM Alok Tiwari) गुरूवार को आरटीओ औचक निरीक्षण को पहुंचे । विभाग के अफसरों के साथ उन्होंने सभी कार्यालयों का दौरा किया प्रशासन के अफसरों को देखकर वहां मौजूद दलाल भाग निकले । लेकिन निरीक्षण के दौरान DM तब चौक गए जब एक व्यक्ति ने उनको बताया कि आपके आने की सूचना पहले ही यहां मौजूद दलालों को लग गई थी । उनके आने से पहले ही वह भाग निकले।
#HIGHCOURT : आरोप निराधार तो कभी आरोप मुक्त कर सकते हैं मजिस्ट्रेट 1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर फरवरी में तीसरी बार बढ़े #LPG सिलेंडर के दाम केंद्र सरकार ने किया समलैंगिक विवाह का विरोध
जिलाधिकारी कानपुर (KANPUR) नगर द्वारा rto कार्यालय सर्वोदय नगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्व प्रथम मुख्य द्वार को बंद करवाकर rto कार्यालय में खड़े लोगो से जानकारी की कि आप किस कार्य से आए है, जिलाधिकारी द्वारा लगभग 20 लोगो से एक एक कर जानकारी की गई। उनके द्वारा लोगो से जानकारी की गई कि वे किस कार्य से आए है , किसी भी कार्य के लिए कोई पैसा तो नही मांगा गया आपको कोई समस्या तो नहीं हुई ।लोगो द्वारा बताया गया कि पैसा नहीं मांगा गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरटीओ (rto) को निर्देशित करते हुए कहा कि जो लोग भागे है उनकी पहचान वीडियो से कर उनके खिलाफ कार्यवाही करें।