LUCKNOW: कोरोना वायरस (Corona virus) के दोबारा पैर पसारने के बाद उत्तर प्रदेश चौकन्ना हो गया है। महाराष्ट्र और केरल दोनों राज्यों से आ रहे लोगों से यूपी (up) में दोबारा कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए कड़े उपाए किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल (Kerala) से Uttar Pradesh में आने पर अब अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन किया जाएगा। प्रदेश में सभी हवाई अड्डों पर कोरोना जांच के लिए हेल्प डेस्क बनेगी। यहां इन दोनों राज्यों से आ रहे लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर व्यक्ति को 14 दिन और निगेटिव आने पर सात दिन क्वारंटाइन में रहना होगा।
वेब सीरीज तांडव पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज #HIGHCOURT में क्रिकेटर युवराज सिंह के आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में क्या हुआ ? सरकारी नौकरी के चयन को लेकर #SUPREMECOURT का बड़ा फैसला #KANPUR DM का RTO में औचक निरीक्षण फेल, दलालों को पहले ही लग गई थी सूचना #HIGHCOURT : आरोप निराधार तो कभी आरोप मुक्त कर सकते हैं मजिस्ट्रेट
स्वास्थ्य विभाग रेलवे व परिवहन विभाग से ऐसे लोगों की लिस्ट प्राप्त करेगा, जो महाराष्ट्र और केरल से आए हैं। जांच कराने और उनके सर्विलांस की व्यवस्था करेगा। मोहल्ला व ग्राम निगरानी समितियां ऐसे लोगों पर निगाह रखेंगी। यदि कोई व्यक्ति क्वारंटाइन के नियम तोड़ेगा तो यह निगरानी कमेटियां तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और जिला सर्विलांस टीम को जानकारी देंगी।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary of Health Department) अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि दोनों राज्यों में बड़ी संख्या में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। हवाई अड्डों पर महाराष्ट्र व केरल से आने वाले लोगों का एंटीजन टेस्ट होगा और अगर वह लक्षणयुक्त पाए जाते हैं तो आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। रेलवे (railway) और बस स्टेशन पर इन दोनों राज्यों (States) से आ रहे लोगों की कोरोना जांच कराने और उनके मजबूत सर्विलांस की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करेगा।
1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 दिन का मास्क चैकिंग अभियान, जुर्माना और अस्थायी जेल की सच्चाई क्या है ?
सांस के रोगियों की होगी निगरानी
कोरोना संक्रमण (Corona infection) होने पर रोगी को सांस लेने में भी दिक्कत होती है। वहीं तमाम ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन होता है। ऐसे लोगों को सांस लेने में काफी कठिनाई होती है। ऐसे में हर क्षेत्र में ऐसे लोगों की सघन निगरानी होगी। अगर कहीं अचानक एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन के रोगियों की संख्या बढ़ रही है तो तत्काल सर्विलांस टीमें मौके पर जाकर उनकी कोरोना (corona) जांच के लिए सैंपल लेंगी।
फरवरी में तीसरी बार बढ़े #LPG सिलेंडर के दाम केंद्र सरकार ने किया समलैंगिक विवाह का विरोध SEE NO EVIL अर्थात बुरा मत देखो सपा के हंगामे पर CMYOGI बोले -ज्यादा गर्मी न दिखाएं… #COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट के बिना इन राज्यों में प्रवेश पर रोक कब है #JANAKIJAYANTI? जानें तारीख, तिथि, मुहूर्त एवं… SONBHADRA NEWS : टिकट न लेने पर हाथीनाला के जंगल में उतारा