विढमगंज-नगर उटारी रेल लाइन दोहरीकरण का शुभारंभ गुरुवार को रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वी क्षेत्र एएम चौधरी ने किया। रेल सुरक्षा आयुक्त एएम चौधरी नगर ऊंटारी- विढमगंज (Wyndhamganj) रेल लाइन दोहरीकरण का निरीक्षण करने के बाद 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से इस नए ट्रैक पर स्पीड ट्रायल किया गया।
वेब सीरीज तांडव पर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज #HIGHCOURT में क्रिकेटर युवराज सिंह के आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में क्या हुआ ? सरकारी नौकरी के चयन को लेकर #SUPREMECOURT का बड़ा फैसला #KANPUR DM का RTO में औचक निरीक्षण फेल, दलालों को पहले ही लग गई थी सूचना #HIGHCOURT : आरोप निराधार तो कभी आरोप मुक्त कर सकते हैं मजिस्ट्रेट इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन
गुरुवार को रेलवे के अधिकारी नगर ऊंटारी (Nagaruntari) से मोटर ट्राली से निरीक्षण करते हुए विढमगंज स्टेशन (Wyndhamganj Staction)पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ट्रैक पर पड़ने वाले पुल व पुलिया को भी देखा। जहां पर कार्य ठीक नहीं मिला, उसे जल्द दुरुस्त करने को कहा। धनबाद मंडल के पीआरओ प्रभात कुमार मिश्रा ने बताया कि धनबाद मंडल के गढ़वा-मेराल ग्राम 12 किमी एवं नगर उटारी-विढमगंज 11.8 किमी खंड के दोहरीकरण व विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान इस खंड में पड़ने वाले विभिन्न छोटे बड़े पुल-पुलिया, विद्युतीकरण के खंभों, स्टेशन भवन, परिचालन प्रणाली आदि का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 दिन का मास्क चैकिंग अभियान, जुर्माना और अस्थायी जेल की सच्चाई क्या है ?
इस दौरान दोनों ट्रैकों पर स्पीड ट्रायल भी किया गया। एएम चौधरी ने बताया कि इस कार्य के पूरे होने से ट्रेनों के परिचालन समय में पर्याप्त बचत होगी। इसके अलावा परिचालन लागत में कमी आएगी एवं पर्यावरण संरक्षण भी होगा। इस मौके पर धनबाद मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार आदि रहे।
स्थानीय लोग हुए मायूस
रेलवे (railway) के बड़े अधिकारियों का गुरुवार को विढमगंज रेलवे स्टेशन (wyndhamganj railway station) पर आने की सूचना पर स्थानीय लोग समस्याओं को लेकर मौके पर पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता नहीं की। ग्रामीणों ने बताया कि दोहरीकरण के कारण विढमगंज रेलवे स्टेशन के उत्तर की ओर बसे दर्जनों गांवों तक आवागमन ठप हो गई है। इससे उन लोगों को 15 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। मांग की कि रेलवे स्टेशन (railway station) के पश्चिम की ओर पुलिया नंबर 138 से आने-जाने वाला मार्ग बनवाया जाए।
फरवरी में तीसरी बार बढ़े #LPG सिलेंडर के दाम केंद्र सरकार ने किया समलैंगिक विवाह का विरोध SEE NO EVIL अर्थात बुरा मत देखो सपा के हंगामे पर CMYOGI बोले -ज्यादा गर्मी न दिखाएं… #COVID-19 निगेटिव रिपोर्ट के बिना इन राज्यों में प्रवेश पर रोक कब है #JANAKIJAYANTI? जानें तारीख, तिथि, मुहूर्त एवं… SONBHADRA NEWS : टिकट न लेने पर हाथीनाला के जंगल में उतारा