आरबीआई (RBI) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मार्च माह में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों (BANK) के लिए पांच अवकाश निर्धारित किए गए हैं। ये सभी अवकाश 5, 11, 22, 29 और 30 तारीख को हैं। लेकिन अगर ब्रांच जाना जरूरी हो, तो ग्राहकों को यह जरूर जान लेना चाहिए की मार्च 2021 में किस दिन बैंक बंद रहेंगे।
यदि इसमें शनिवार और रविवार को भी जोड़ दिया जाए, तो कुल छुट्टियां 11 हो जाती हैं। सात मार्च, 14 मार्च, 21 मार्च और 28 मार्च को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 13 मार्च को माह का दूसरा शनिवार है और 27 मार्च को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक (BANK) बंद रहेंगे।
#JANHVIKAPOOR की बैकलेस ड्रेस में बोल्ड तस्वीर हुई वायरल वज़न कंट्रोल करने से लेकर सेहत का भी ख़्याल रखता है #GULKAND, जानिए… #HEALTH : शरीर में ये बदलाव डायबिटीज के हैं लक्षण पंजाब विश्वविद्यालय पर लगा एक लाख का जुर्माना GST के नियम में बदलाव, अब… #HEALTH : इंस्टेंट बल्ड शुगर कंट्रोल करने के लिए रोजाना पिएं… होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं
15 और 16 मार्च को हड़ताल की घोषणा
बैंकों (BANK) के निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियनों ने 15 और 16 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। ऐसे में मार्च में बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे क्योंकि 13 को महीने का दूसरा शनिवार है, जबकि 14 को रविवार है। बैंक कर्मचारियों के नौ संगठनों के शीर्ष निकाय युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने मार्च 2021 में दो दिनों की हड़ताल का आह्वान किया है। फोरम ने सरकारी क्षेत्र के दो बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में यह हड़ताल बुलाई है।
1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर उत्तर प्रदेश पुलिस के 30 दिन का मास्क चैकिंग अभियान, जुर्माना और अस्थायी जेल की सच्चाई क्या है ? इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन
यूएफबीयू के सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिशन (एआईबीईए), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (एआईबीओसी), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लॉयज (एनसीबीई), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (एआईबीओए) और बैंक एम्प्लॉयज कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआई) शामिल हैं। इसके अलावा इंडियन नेशनल बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन (आईएनबीईएफ), इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (आईएनबीओसी), नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स (एनओबीडब्ल्यू) और नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स (एनओबीओ) शामिल हैं।