महिलाओं में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की कमी होना आम समस्या बनती जा रही है। खान-पान और पोषक तत्वों की कमी होने से महिलाओं में ये परेशानी तेजी से पनप रही है। हीमोग्लोबिन में कमी रक्त में लोहे की मात्रा में कमी को कहते हैं। हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) शरीर को ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है। रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होने पर एनीमिया होता है। हीमोग्लोबिन की कमी के कारण कई प्रकार की शारीरिक गतिविधियों में रुकावट पैदा हो सकती है। हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की कमी से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ पर भी असर पड़ सकता है।
#KANPURNEWS : प्रिंस होटल संचालक की रॉड से पीटकर हत्या #JANHVIKAPOOR की बैकलेस ड्रेस में बोल्ड तस्वीर हुई वायरल वज़न कंट्रोल करने से लेकर सेहत का भी ख़्याल रखता है #GULKAND, जानिए… #HEALTH : शरीर में ये बदलाव डायबिटीज के हैं लक्षण पंजाब विश्वविद्यालय पर लगा एक लाख का जुर्माना GST के नियम में बदलाव आज से FALGUN मास शुरू, जानें किन बातों का रखे ध्यान
आइए जानते हैं कि हीमोग्लोबिन की कमी का कारण क्या है और उसका उपचार कैसे किया जाए।
हीमोग्लोबिन कम होने के कारण
प्रेग्नेंसी की वजह से कम हो सकता है हीमोग्लोबिन
डाइट में आयरन की कमी होने से भी हीमोग्लोबिन कम हो सकता है।
प्रेग्नेंसी या पीरियड के दौरान अत्याधिक ब्लीडिंग होने से भी ये परेशानी हो सकती है।
जंक फूड और अनियमित खान-पान की वजह से बॉडी में हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) कम हो सकता है।
विटामिन, कैल्शियम इत्यादि की कमी भी इस परेशानी का कारण बन सकता है।
हीमोग्लोबिन कम होने के लक्षण
अत्याधिक थकान रहना
स्किन में पीलापन आना,
दिल की धड़कनों का तेज होना
कमजोरी और थकान महसूस होना
सांस लेने में तकलीफ होना
छाती में दर्द होना
1 मार्च से सामान्य स्थिति में खुलेगा #HIGHCOURT आम जनता को महंगाई की एक और मार, #RAILWAY ने बढ़ाया किराया #HEALTH : इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही पाचन भी दुरुस्त रखते हैं बेर HIGHCOURT: अधिकारी होते जा रहे आदेश की अवहेलना के आदी, ADM को कारण बताओ नोटिस जारी जानें कब से शुरू हो रहा है #KHARMAS, नहीं कर पाएंगे…
आयरन का सेवन करें
अगर आप डाइट के जरिए हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) का स्तर बनाए रखना चाहते हैं तो डाइट में आयरन युक्त आहार शामिल करें। इन फूड्स से आपके शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की मात्रा बढ़ सकती है। आप अपनी डाइट में मांस, मछली, सोयाबीन, टोफू, अंडे, नट्स, ब्रोकोली, हरी पत्तेदार सब्जियां, बीट्स, गाजर को शामिल करके लोहे की मात्रा बढ़ा सकती हैं।
विटामिन सी और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स लें
अपनी डाइट में विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए आप अंगूर, संतरा, नींबू, ब्रोकोली, आम, कीवी जैसे खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की कमी को किशमिश पूरा करती है। इसके अलावा आप चाहें तो विटामिन बी कॉम्प्लेक्स का सप्लीमेंट भी ले सकते हैं।
फोलिक एसिड
फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने के लिए अपनी डाइट में पालक, चावल, मूंगफली, छोले, किडनी बीन्स, एवोकाडो और लेटस को शामिल करके हीमोग्लोबिन का स्तर बढ़ा सकते हैं।
एक्सरसाइज
हीमोग्लोबिन (Hemoglobin) की कमी का इलाज एक्सराइज़ से भी किया जा सकता है। एक्सराइज़ हीमोग्लोबिन की कमी से पीड़ित शख्स में रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में सहायक साबित होती है।
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए इन चीजों का करें सेवन
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए आप चुकंदर, टमाटर, शहद,पालक, केला,ड्राई फ्रूट्स, अंडा, पनीर बटर, अनार और डार्क चॉकलेट का सेवन करें।
इन दो राज्यों से आने वालो को #UTTARPRADESH में होना होगा क्वारंटाइन होलाष्टक को क्यों माना जाता है अशुभ, पढ़ें कथाएं #UTTARPRADESH : अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या PM KISAN YOJANA में बड़ा बदलाव, ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम